BSNL लाया 80 दिन वाला सस्ता प्लान, रोजाना 2GB डेटा और ढेरों बेनिफिट्स
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देने के लिए 485 रुपये का नया प्लान पेश किया है। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही इस प्लान में 100 फ्री SMS और BiTV सर्विस भी मिलेगी। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो कम बजट में ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक के बाद एक सस्ते और ज्यादा बेनिफिट्स वाले प्रीपेड प्लान्स पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने कई ऐसे प्लान्स पेश किए हैं जो प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी ज्यादा सस्ते हैं लेकिन इनमें बेनिफिट्स बहुत ज्यादा मिल रहे हैं। इसी बीच कंपनी ने अब एक और नया प्लान पेश किया है जिसमें 80 दिन की लंबी वैलिडिटी के साथ कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स जैसे कई लाभ मिल रहे हैं। आज हम आपको बीएसएनएल के इसी जबरदस्त प्लान के बारे में बताएंगे।
BSNL का नया 485 रुपये वाला प्लान
दरअसल बीएसएनएल ने हाल ही में 485 रुपये वाला नया प्लान पेश किया है जिसमें आपको रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलने वाला है। इतना ही नहीं ये प्लान आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रहा है, यानी आप दिनभर जितनी चाहे उतनी बातें कर सकते हैं। कॉलिंग पर इसमें कोई लिमिट नहीं है। इसके अलावा बीएसएनएल का यह प्लान 100 फ्री SMS भी दे रहा है। यानी डेटा और कॉलिंग के साथ साथ आप नॉर्मल SMS भी भेज सकते हैं।
प्लान को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए कंपनी ने इसमें BiTV सर्विस का लाभ भी दिया है। जिसका मतलब है कि आप कुछ एक्स्ट्रा डिजिटल कंटेंट का मजा भी ले सकते हैं। बता दें कि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के पास भी ऐसा कोई प्लान नहीं है जिसमें रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा के साथ इतने सारे बेनिफिट मिलें। देखा जाए तो कीमत के हिसाब से यह काफी जबरदस्त प्लान है जिसमें लंबी वैलिडिटी और ज्यादा डेटा भी मिल रहा है।
इन यूजर्स के लिए तो बेस्ट
अगर आप ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपका बजट सिर्फ 500 रुपये से आसपास है तो ऐसे में ये प्लान आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। डेली 2GB डेटा वो भी इतनी कम कीमत पर इसे एक शानदार प्लान बना देता है। साथ ही इसमें आपको 80 दिन की लंबी वैलिडिटी भी मिल रही है। वहीं अगर आप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के प्लान में ये सभी बेनिफिट्स चाहते हैं तो आपको कम से कम 600 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। जबकि कुछ प्लान्स तो उससे भी महंगे हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।