Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL ने रिपब्लिक डे के मौके पर लाॅन्च किया 398 रुपये वाला प्लान, दो प्लान की वैलिडिटी में किया बदलाव

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jan 2021 08:50 AM (IST)

    BSNL ने रिपब्लिक डे मौके पर अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए दो प्लान्स की वैधता को 72 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही एक 398 रुपये वाला प्लान भी पेश किया है जिसमें अनलिमिटेड डाटा केे साथ ही कई बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।

    Hero Image
    यह फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। सरकारी टेलीकाॅम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स को रिपब्लिक डे का तोहफा देते हुए एक नया पेश किया है। इसके साथ ही दो पुराने प्लान की वैलिडिटी को भी बढ़ा दिया है। कंपनी ने जिन प्लान की वैलिडिटी में बदलाव किया है उसमें 2,399 रुपये और 1,999 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। वहीं नए प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा के साथ ही कई खास बेनिफिट्स की सुविधा उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं BSNL द्वारा पेश किए गए ऑफर के बारे में डिटेल से....

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेश किया 398 रुपये वाला प्लान

    BSNL ने अपने यूजर्स के लिए 398 रुपये वाला STV प्लान लाॅन्च किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स अनलिमिटेड डाटा का लाभ उठा सकते हैं। यानि यूजर्स अपनी सुविधानुसार जितना चाहेें उतना डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान में अनलिमिटेड काॅलिंग की भी सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही 100 SMS भी डेली उपलब्ध होगा।

    1,999 रुपये वाले प्लान की वैधता में बदलाव

    BSNL के 1,999 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और कंपनी ने रिपब्लिक डे के मौके पर इस प्लान की वैलिडिटी को 21 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि यूजर्स कुल 386 दिनों की वैलिडिटी का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि यूजर्स 31 जनवरी 2021 तक अगर इस प्लान को रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हेें 386 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड काॅलिंग का लाभ उठाया जा सकता है। इसके अलावा डेली 100 SMS भी दिए जा रहे हैं। 

    2,399 रुपये के प्लान में ऐड हुई 72 दिनों की वैधता

    रिपब्लिक डे के मौके पर BSNL ने अपने 2,399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी को 72 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। यानि अब यूजर्स इस प्लान का लाभ 437 दिनों तक उठा सकते है, जबकि अभी तक यह 365 दिनों के लिए ही उपलब्ध था। इस प्लान पर मिलने वाला वैलिडिटी ऑफर 31 मार्च 2021 तक ही उपलब्ध होगा। इसके अलावा अन्य बेनिफिट्स के तौर पर अनलिमिटेड काॅलिंग और डेली 100 SMS का लाभ उठाया जा सकता है।