Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BSNL Recharge Plan: दिवाली ऑफर! इन रिचार्ज प्लान में कंपनी दे रही 3GB तक एक्स्ट्रा डेटा, बस करना होगा ये काम

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 09:00 PM (IST)

    BSNL Diwali Offer दिवाली करीब है BSNL अपने यूजर्स के लिए अपने प्रियजनों के साथ जुड़े रहना और सोशल मीडिया के माध्यम से जीआईएफ और मैसेज भेजना शुरू कर दिया है। ग्राहक 251रु 299 और 398 रुपये वाले प्लान पर अतिरिक्त डेटा ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। दिवाली बोनान्ज़ा के लिए अपने स्पेशल डेटा ऑफर की घोषणा की है।

    Hero Image
    एक्स्ट्रा डेटा बोनस को केवल BSNL सेल्फ-केयर ऐप का इस्तेमाल करके अनलॉक किया जा सकता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बीएसएनएल एक स्पेशल डेटा ऑफर जारी करके अपने यूजर्स के साथ दिवाली मना रहा है। टेलीकॉम दिग्गज ने मौजूदा 251 रुपये रिचार्ज वाउचर पर अतिरिक्त डेटा देने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा कंपनी अन्य रिचार्ज प्लान पर अतिरिक्त डेटा भी उपलब्ध करा रही है। आइए डिटेल से जानते हैं कंपनी किन रिचार्ज प्लान पर कितना एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है।

    BSNL इन प्लान में दे रहा एक्स्ट्रा डेटा

    दिवाली करीब है, BSNL अपने यूजर्स के लिए अपने प्रियजनों के साथ जुड़े रहना और सोशल मीडिया के माध्यम से जीआईएफ और मैसेज भेजना शुरू कर दिया है। ग्राहक 251रु 299 और 398 रुपये वाले प्लान पर अतिरिक्त डेटा ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। दिवाली बोनान्ज़ा के लिए अपने स्पेशल डेटा ऑफर की घोषणा की है। एक्स्ट्रा डेटा केवल तभी मिलेगा जब उनका नंबर BSNL सेल्फ-केयर ऐप या पोर्टल का इस्तेमाल करके रिचार्ज किया गया हो।

    ये भी पढ़ें: AMOLED स्क्रीन और 64MP पेरिस्कोप लेंस के साथ जल्द लॉन्च होगा OnePlus 12, कीमत कम और फीचर होंगे शानदार

    इन रिचार्ज प्लान पर मिल रहा एक्स्ट्रा डेटा

    अगर आप 251 रुपये का रिचार्ज करते हैं तो इसमें आपको अतिरिक्त 3 जीबी डेटा मिलेगा। 252 रुपये का रिचार्ज वाउचर 28 दिनों के लिए वैध है, जिसके बाद अतिरिक्त डेटा भी समाप्त हो जाएगा। 299 रुपये के रिचार्ज वाउचर के साथ टेलीकॉम कंपनी ने 3GB और फ्री डेटा देने की घोषणा की है।

    ये भी पढ़ें: Instagram यूजर्स बना सकेंगे अपना AI चैटबॉट, पूछे गए सवालों का देगा जवाब; ऐसे करेगा काम

    एक्स्ट्रा डेटा बोनस को केवल बीएसएनएल सेल्फ-केयर ऐप का इस्तेमाल करके अनलॉक किया जा सकता है। 299 रुपये का रिचार्ज प्लान पहले से ही 3 जीबी डेटा प्रति दिन, 100 एसएमएस प्रति दिन और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कोई भी यूजर ऐप स्टोर और प्ले स्टोर दोनों पर बीएसएनएल सेल्फ-केयर ऐप डाउनलोड कर सकता है।