Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AMOLED स्क्रीन और 64MP पेरिस्कोप लेंस के साथ जल्द लॉन्च होगा OnePlus 12, कीमत कम और फीचर होंगे शानदार

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 02:02 PM (IST)

    OnePlus 12 Release Date वनप्लस 12 को PJD110 मॉडल नंबर के साथ 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है जिससे फोन की चार्जिंग स्पीड का पता चलता है। फोन को 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ लिस्ट किया गया है। वनप्लस को बॉक्स के अंदर फास्ट चार्जर और केबल पैक करने की उम्मीद है। रिपोर्ट की माने तो ये फोन वनप्लस 11 का सक्सेजर वेरिएंट होगा।

    Hero Image
    वनप्लस 12 में सोनी के LYTIA सेंसर की सुविधा होने की पुष्टि की गई है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus ने हाल ही में अपना सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus Open लॉन्च किया था। अब कंपनी बहुत जल्द OnePlus 12 पेश करने वाली वाली है। रिपोर्ट की माने तो इसे बहुत जल्द चीन में लॉन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले फोन के कुछ फीचर्स सामने आए हैं। वनप्लस 12 में सोनी के LYTIA सेंसर की सुविधा होने की पुष्टि की गई है क्योंकि कंपनी ने हाल ही में वेबियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किये हैं।

    OnePlus 12 की फास्ट चार्जिंग स्पीड का हुआ खुलासा

    रिपोर्ट की माने तो ये फोन वनप्लस 11 का सक्सेजर वेरिएंट होगा। नए स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ, अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप को कैमरा और प्रोसेसिंग पावर के मामले में बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है । इसी तर्ज पर, वनप्लस 12 को 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे डिवाइस की तेज चार्जिंग स्पीड का पता चलता है।

    ये भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स जल्द भेज सकेंगे डॉक्यूमेंट में वीडियो और फोटोज, छिपा सकेंगे लॉक्ड चैट

    वनप्लस 12 को PJD110 मॉडल नंबर के साथ 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिससे फोन की चार्जिंग स्पीड का पता चलता है। फोन को 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ लिस्ट किया गया है। वनप्लस को बॉक्स के अंदर फास्ट चार्जर और केबल पैक करने की उम्मीद है।

    OnePlus 12 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 12 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा। स्मार्टफोन 2K स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन और 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन के साथ आएगा। ऑप्टिक्स की बात करें तो, वनप्लस 12 में 50MP Sony IMX966 सेंसर, f/1.7 अपर्चर और 23mm फोकल लेंथ के साथ ट्रिपल रियर कैमरे दिए जाने की उम्मीद है। वनप्लस 12 का तीसरा रियर कैमरा OIS के साथ ओम्निविजन OV64B सेंसर के साथ 64MP पेरिस्कोप लेंस के साथ आने की उम्मीद है।

    ये भी पढ़ें: Boult Mirage Smartwatch: 7 दिन की बैटरी लाइफ ,120 स्पोर्ट्स मोड के साथ लॉन्च हुई बोल्ट की ये वॉन्च, मिलेंगे Bluetooth कॉलिंग जैसे कई फीचर्स