BSNL लाया धमाकेदार प्लान, बिना रुकावट देखें IPL, सिर्फ 251 रुपये में मिलेगा 251GB डेटा
BSNL अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए धमाकेदार प्लान लाया है जिसमें आपको सिर्फ 251 रुपये में 251GB डेटा मिल रहा है। इस प्लान ने प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की परेशानी बढ़ा दी है। यही आप एक क्रिकेट फैन हैं या हैवी इंटरनेट यूज करते हैं तो यह प्लान आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान में क्या और कोई सुविधा भी मिल रही है? आइये जानें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देश में जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे किए हैं तभी से लोग सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की खूब तारीफ कर रहे हैं। दरअसल सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने अपने अभी तक रिचार्ज प्लान महंगे नहीं किए हैं और कंपनी और ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिए एक के बाद एक नए प्लान्स भी पेश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने एक ऐसा प्लान भी ऑफर किया है जिसमें आपको 251GB डेटा और काफी कुछ मिल रहा है। हालांकि इस प्लान ने प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की दिक्कत बढ़ा दी है। अगर आप एक क्रिकेट लवर हैं या ज्यादा इंटरनेट यूज करते हैं तो यह प्लान आपके लिए एक बेस्ट प्लान है।
BSNL का जबरदस्त 251 रुपये वाला डेटा प्लान
दरअसल हाल ही में BSNL ने 251 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, जो एक नहीं बल्कि दो महीने से ज्यादा दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। जी हां, इस प्लान में आपको 60 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यही नहीं ये प्लान यूजर्स को 251GB हाई-स्पीड डेटा भी ऑफर कर रहा है, जिससे आप बिना किसी रुकावट के IPL 2025 का लाइव मजा ले सकते हैं। हालांकि ये ऑफर सिर्फ लिमिटेड टाइम के लिए ही उपलब्ध है, इसलिए अगर आप भी इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द ही BSNL के ऐप या ऑनलाइन रिचार्ज करें।
इस प्लान में और क्या-क्या मिल रहा?
बता दें कि यह एक खास डेटा प्लान है, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग या SMS की सुविधा नहीं मिलेगी। ऐसे में अगर आप कॉलिंग या SMS की सुविधा भी चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक एक्स्ट्रा रिचार्ज प्लान भी लेना होगा। इस नए 251 रुपये वाले डेटा प्लान को आप बीएसएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट या बीएसएनएल सेल्फ केयर ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं।
X पर कंपनी ने दी जानकारी
BSNL ने इस जबरदस्त प्लान की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है। कंपनी ने एक पोस्ट में बताया है कि आप 251 में 251GB हाई-स्पीड डेटा और 60 दिनों के लिए ले सकते हैं और बिना किसी रुकावट के क्रिकेट का मजा उठा सकते हैं। जो हैवी इंटरनेट यूजर हैं वे इस प्लान के साथ जा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।