Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शहर में शुरू हुई BSNL 5G सर्विस, जल्द ही देश के दूसरे शहरों में पहुंचेगी

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 02:17 PM (IST)

    BSNL ने हैदराबाद में Quantum 5G (Q-5G) सर्विस को सॉफ्ट लॉन्च किया। कंपनी जल्द ही देश के चुनिंदा शहरों में इस सर्विस को बढ़ाएगी जो सुपरफास्ट इंटरनेट देती है। कमर्शियल रोलआउट अभी बाकी है। कंपनी 1 लाख नए 4G और 5G टावर लगाएगी। 13000 करोड़ रुपये 4G टावर मेंटेनेंस के लिए इनवेस्ट किए गए हैं। Ericsson TCS और तेजस नेटवर्क टावर इंस्टॉलेशन का काम संभाल रहे हैं।

    Hero Image
    BSNL ने Quantum 5G सर्विस को सॉफ्ट लॉन्च किया।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लाखों BSNL यूजर्स का इंतजार खत्म हुआ। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने Quantum 5G सर्विस को सॉफ्ट लॉन्च किया, जिसे यूजर्स के सुझाव के बाद Q-5G नाम दिया गया है। बीएसएनएल ने बताया कि ये 5G सर्विस अभी सॉफ्ट लॉन्च फेज में है और कमर्शियल रोलआउट नहीं हुआ। हाल ही में अपने X हैंडल पर BSNL इंडिया ने शेयर किया कि कंपनी के CMD, A Robert J Ravi ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में Quantum 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सर्विस को अनवील किया। कंपनी जल्द ही देश के चुनिंदा शहरों में इस सर्विस को बढ़ाएगी, जिससे यूजर्स को सुपरफास्ट 5G इंटरनेट मिलेगा। BSNL Q-5G FWA के साथ कस्टमर्स हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL ने X पोस्ट पर लिखा, 'श्री A. Robert J. Ravi ने हैदराबाद में रिवॉल्यूशनरी BSNL Quantum 5G FWA (फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) सर्विस को सॉफ्ट लॉन्च किया। अब ये चुनिंदा शहरों में लाइव है। BSNL Q-5G FWA के साथ लाइटनिंग-फास्ट इंटरनेट का एक्सपीरियंस करें।'

    1 लाख नए टावर

    नेटवर्क कवरेज बढ़ाने के लिए बीएसएनएल 1 लाख नए 4G और 5G मोबाइल टावर लगाएगा, जिसका अप्रूवल यूनियन कैबिनेट से पेंडिंग है। पिछले साल बीएसएनएल ने इतने ही टावर लगाने का वादा किया था, जिनमें से 70,000 से ज्यादा एक्टिव हो चुके हैं। इन इंस्टॉलेशन्स के पूरा होने से कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा।

    इस बड़े एक्सपांशन को सपोर्ट करने के लिए BSNL ने अगले दस साल के लिए अपने नए 4G मोबाइल टावर के मेंटेनेंस पर 13,000 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए हैं। मई 2023 में कंपनी ने Ericsson को टेलिकॉम इक्विपमेंट इंस्टॉल करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया, जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और तेजस नेटवर्क को मोबाइल टावर लगाने की जिम्मेदारी मिली। नतीजतन, 1 लाख 4G और 5G टावर इंस्टॉल हो चुके हैं, जिनमें 70,000 से ज्यादा लाइव और ऑपरेशनल हैं।

    यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर लिखा अलविदा... सॉरी मम्मी-पापा, 8 मिनट में पहुंची यूपी पुलिस; Meta का अलर्ट सिस्टम कैसे करता है काम?