Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL ने समझा यूजर्स का दर्द: 1 बार का रिचार्ज, पूरे साल फ्री कॉलिंग और 600GB डेटा

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 09:01 AM (IST)

    बीएसएनएल अपने लाखों यूजर्स के लिए शानदार सालाना प्लान लेकर आया है जिसमें आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में आपको 600 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान में कुछ अन्य फायदे भी मिलते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं

    Hero Image

    बीएसएनएल का सस्ता एनुअल प्लान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं, तब से यूजर्स लगातार बीएसएनएल की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बीएसएनएल ही एक ऐसी कंपनी है जो कम कीमत में ज्यादा फायदे दे रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नेक्स्ट जेन ब्रॉडबैंड सर्विस Q-5G का भी सॉफ्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम The Quantum Leap रखा गया है जो 5जी तकनीक पर बेस्ड एक फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सर्विस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीएसएनएल Q-5G की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आप बिना सिम और बिना किसी तार के झंझट के इस्तेमाल कर सकते हैं, यानी न तो यूजर को सिम कार्ड की जरूरत होगी और न ही घर में तारों का झंझट, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी बीच कंपनी प्रीपेड यूजर्स को भी एक ऐसा प्लान ऑफर कर रही है जिसमें 365 दिन की वैलिडिटी और 600 जीबी डेटा दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इस कमाल के प्लान के बारे में...

    बीएसएनएल का 1,999 रुपये वाला प्लान

    दरअसल, बीएसएनएल के इस शानदार प्लान की कीमत 1999 रुपये है। जिसमें कंपनी 600GB डेटा दे रही है जिसे आप एक साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, डेटा खत्म होने के बाद आपके इंटरनेट की स्पीड घटकर 40kbps हो जाएगी। यानी इंटरनेट पूरी तरह बंद नहीं होगा लेकिन स्पीड धीमी हो जाएगी। प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है यानी आप पूरे साल जितनी मर्जी बात कर सकते हैं वो भी बिना किसी लिमिट के।

    SMS और कॉलर ट्यून की सुविधा भी

    इसके अलावा, यह प्लान 100 एसएमएस की सुविधा भी दे रहा है। बीएसएनएल के इस प्लान में कुछ एक्स्ट्रा फायदे भी देखने को मिल रहे हैं जैसे कि आप इसमें फ्री कॉलर ट्यून का इस्तेमाल कर सकते हैं और Zing ऐप का इस्तेमाल सकते हैं। कुल मिलाकर इतनी कम कीमत में लंबी वेलिडिटी के साथ यह प्लान काफी कमाल का लग रहा है। इस प्लान के साथ आपको एक साल तक रिचार्ज से छुटकारा मिल जाता है।

    यह भी पढ़ें: BSNL ने की टेलीकॉम कंपनियों को रुलाने की तैयारी! लाया 40 दिन वैलेडिटी वाला सस्ता प्लान, रोज मिलेगा 2GB डेटा