अब ब्रिटेन ने सरकारी डिवाइस पर चीनी टिकटाक पर लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह
TikTok Ban टिकटाक पर डाटा प्राइवेसी को लेकर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। रॉयटर एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन बहुत जल्द सरकारी फोन पर टिकटाक बैन करने की घोषणा कर सकता है। (फाइल फोटो जागरण )

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटाक आजकल बड़ी चुनौतियों से जूझ रहा है। बीजिंग स्थित कंपनी बाइटडांस ( ByteDance) के स्वामित्व वाला ऐप TikTok ब्रिटेन में भी बैन हो गया है। बिट्रिश सरकार ने सरकारी डिवाइस पर चीन के वीडियो एप टिकटाक पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। कैबिनेट आफिस मिनिस्टर ओलिवर डाउडेन ने गुरुवार को संसद में यह घोषणा की।
ब्रिटेन में यह प्रतिबंध अमेरिका, कनाडा, बेल्जियम, भारत व यूरोपीय संघ की तर्ज पर सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया है। हालांकि, टिकटाक ने इससे जुड़े किसी भी आंकड़े को चीन सरकार को हस्तांतरित करने के आरोपों का खंडन किया है।
इन देशों में बैन है टिकटाक
अमेरिका, कनाडा, बेल्जियम और यूरोपीय आयोग पहले ही ऐप पर प्रतिबंध लगा चुके हैं। बता दें कि बाइटडांस के स्वामित्व वाले टिकटाक के 100 मिलियन से अधिक यूजर केवल अमेरिका में हैं। बता दें कि यह पहली बार है कि टिकटाक पर इस तरह से हमले हो रहे हैं। रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प ने 2020 में टिकटॉक पर बैन लगाने की कोशिश की थी, लेकिन अदालतों ने इसे रोक दिया था।
सरकारी डाटा और सूचनाओं के दुरुपयोग का खतरा
चीन ने टिकटाक को लेकर अमेरिका पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है। संसद में डाउडेन ने गुरुवार को सांसदों से कहा कि इस एप की वजह से सरकारी डाटा और सूचनाओं के दुरुपयोग का खतरा था। देश की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील सूचनाओं की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इसलिए आज हम इस एप को सरकारी उपकरणों पर प्रतिबंधित कर रहे हैं। अन्य डाटा निकालने वाले एप के उपयोग की समीक्षा की भी जाएगी।
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने दी थी सलाह
उन्होंने कहा कि सरकारी डिवाइस पर टिकटाक एप पर प्रतिबंध लगाने के लिए हमारे साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने विवेकपूर्ण सलाह दी थी। कैबिनेट आफिस मंत्रालय ने कहा कि सरकारी डिवाइस पर संवेदनशील आंकड़े होते हैं। टिकटाक एप डिवाइस पर पहले डाटा एक्सेस की अनुमति मांगता है फिर उसे एकत्र कर लेता है, इस डाटा को किसी को हस्तांतरित किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।