Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में लॉन्च हुए ये दो प्रीमियम लुक वाले हेडफोन, कीमत 2,299 रुपये से शुरू

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 05:15 PM (IST)

    Boult FluidX और FluidX Pro हेडफोन्स भारत में को लॉन्च हुए हैं। इनमें 40mm बेस-बूस्टेड ड्राइवर्स IPX5 वॉटर रेजिस्टेंस ANC और ENC फीचर्स हैं। FluidX की बैटरी 60 घंटे और Pro की 70 घंटे चलने का दावा किया गया है। इन्हें अमेजन से क्रमश 2299 और 2499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    Boult के दो नए हेडफोन्स भारत में लॉन्च हुए हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Boult FluidX और Boult FluidX Pro ओवर-द-ईयर हेडफोन्स भारत में बीते दिनों लॉन्च हुए। इनमें 40mm बेस-बूस्टेड ड्राइवर्स और IPX5 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग है। दोनों हेडफोन्स एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) सपोर्ट करते हैं। Boult FluidX की बैटरी लाइफ 60 घंटे तक है, जबकि Pro मॉडल 70 घंटे तक चलता है। ये हेडफोन्स फास्ट चार्जिंग भी ऑफर करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Boult FluidX, Boult FluidX Pro की भारत में कीमत और उपलब्धता

    कंपनी के मुताबिक, Boult FluidX और FluidX Pro की MRP क्रमशः 5,999 रुपये और 7,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, अभी FluidX को Amazpn पर 2,299 रुपये और FluidX Pro को 2,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। बेस वर्जन ब्लैक, ग्रीन, और आइवरी व्हाइट कलर ऑप्शन्स में आता है, जबकि Pro वर्जन को रेवेन ब्लैक और स्किन बेज शेड्स में ऑफर किया गया है।

    Boult FluidX और Boult FluidX Pro के फीचर्स

    Boult FluidX और FluidX Pro में ओवर-ईयर डिजाइन है, जिसमें पैडेड, रेक्टेंगुलर ईयरकप्स हैं जो रोटेट करते हैं और राउंडेड कॉर्नर्स के साथ आते हैं। इनमें कुशन्ड, अडजस्टेबल और फोल्डेबल हेडबैंड्स भी हैं। दोनों मॉडल्स IPX5 वॉटर रेजिस्टेंट हैं।

    Boult के FluidX और FluidX Pro हेडफोन्स 40mm बेस-बूस्टेड ड्राइवर्स के साथ BoomX टेक्नोलॉजी सपोर्ट करते हैं, जो ऑडियो डेप्थ और डायनामिक बेस को बढ़ाने का दावा करता है। ये ANC और ENC फीचर्स सपोर्ट करते हैं, जो नॉइज डिस्टर्बेंस को कम करते हैं और कॉल्स को क्लियर बनाते हैं।

    दोनों Boult FluidX और FluidX Pro हेडफोन्स में डेडिकेटेड Combat Gaming Mode है, जो 60ms तक लो लेटेंसी सपोर्ट करता है ताकि ऑडियो-विज़ुअल लैग कम हो। ये Bluetooth 5.4 और Blink & Pair कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं। इनमें इंट्यूटिव टच कंट्रोल्स और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट भी है।

    Boult FluidX Pro हेडफोन्स बिना ANC के सिंगल चार्ज पर 70 घंटे तक बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं। इसी कंडीशन में Boult FluidX हेडफोन्स 60 घंटे तक प्लेबैक देते हैं। कंपनी के मुताबिक, 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग से Pro मॉडल 5 घंटे और स्टैंडर्ड वर्जन 3 घंटे का यूजेज देता है।

    यह भी पढ़ें: 7,599 रु में लॉन्च हुआ ये नया फोन, 13MP कैमरा और 90Hz डिस्प्ले से है लैस; फ्री मिलेगा 2,999 रुपये का स्पीकर भी