Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    boAt की स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, AI फीचर्स से है लैस; इतनी है कीमत

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    boAt ने अपनी पहली AI-पावर्ड स्मार्टवॉच Chrome Endeavour को लॉन्च कर दिया है। ये वॉच हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग को और पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए तैयार की गई है। इसमें बड़ा AMOLED डिस्प्ले कस्टम वॉचफेस और AI कोच जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। ये स्मार्टवॉच एक्टिविटी नींद और हेल्थ मैट्रिक्स का गहराई से एनालिसिस करती है।

    Hero Image
    boAt Chrome Endeavour को लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। boAt ने अपनी नई स्मार्टवॉच Chrome Endeavour लॉन्च किया है, जो कंपनी की पहली AI-इनेबल्ड स्मार्टवॉच है और हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग को और स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए तैयार किया गया है। ये नया वियरेबल ब्रांड का AI-ड्रिवन स्मार्टवॉच कैटेगरी में पहला कदम है, जो सिर्फ स्टेप काउंटिंग और नोटिफिकेशन अलर्ट से आगे जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत और उपलब्धता

    boAt ने Chrome Endeavour को कई कलर ऑप्शन्स में पेश किया है। एक्टिव ब्लैक और चेरी ब्लॉसम वेरिएंट की कीमत 3,299 रुपये है। वहीं, स्टील ब्लैक, मैग्नेटिक ब्लू, फ्यूज़न ब्लू और कोको ब्राउन की कीमत 3,799 रुपये रखी गई है। स्मार्टवॉच Amazon.in, Flipkart, boAt की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है।

    boAt Chrome Endeavour के स्पेसिफिकेशन्स

    Chrome Endeavour में 1.96-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 550 nits तक की ब्राइटनेस दी गई है। स्क्रीन में डाइनैमिक वॉचफेस, वाइब्रेंट विज़ुअल्स और बिल्ट-इन वॉच-फेस स्टूडियो का सपोर्ट है, जिससे यूजर्स अपने कस्टम डायल डिजाइन कर सकते हैं।

    ये स्मार्टवॉच boAt के एडवांस्ड S1 प्रोसेसर पर चलती है, जिसे कंपनी ने पिछले जनरेशन मॉडलों की तुलना में 1.5x फास्ट बताया है। ये AI-बेस्ड फीचर्स के लिए ऑप्टिमाइज्ड कस्टम इंटरफेस को भी पावर करता है। वॉच में एक AI कोच है, जो स्लीप पैटर्न, फिजिकल एक्टिविटी और हेल्थ मैट्रिक्स का एनालिसिस करके पर्सनलाइज्ड ट्रेनिंग प्लान और लाइफस्टाइल सजेशन्स देता है।

    AI फीचर्स में मॉर्निंग डाइजेस्ट शामिल है, जो नींद की क्वालिटी, अपकमिंग एक्टिविटीज़ और जरूरी हेल्थ डाटा का समरी दिखाता है। वहीं, Sundown Recap डेली प्रोग्रेस का रिव्यू करता है। स्मार्टवॉच हर दिन एनर्जी लेवल डिटेक्ट करके 'Spirit Animal' अवतार भी जनरेट करती है।

    Chrome Endeavour हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO₂ ट्रैकिंग, स्लीप एनालिसिस, स्ट्रेस ट्रैकिंग, HRV और VO₂ Max एस्टीमेशन को सपोर्ट करता है। इसमें हाई-प्रिसिजन सेंसर और मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म का इस्तेमाल किया गया है, जो हेल्थ ट्रेंड्स की गहरी जानकारी देता है। स्मार्टवॉच में ऑटो एक्टिविटी डिटेक्शन भी है, जो वर्कआउट को बिना मैनुअल इनपुट के लॉग कर देता है।

    boAt ने Chrome Endeavour को हाई-ग्लॉस मेटल बॉडी और मॉडर्न, मिनिमलिस्ट डिजाइन के साथ तैयार किया है। इसमें IP68 प्रोटेक्शन मिलता है, जिससे ये पसीना, धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहती है।

    यह भी पढ़ें: भारत में 29 सितंबर को लॉन्च होगा CMF का नया हेडफोन, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स