Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    boAt Airdopes 800: सस्ती कीमत में आ गए 40 घंटे का बैकअप देने वाले TWS ईयरबड्स, डॉल्बी एटमॉस का मिलता सपोर्ट

    boAt Airdopes 800 भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन्हें डॉल्बी एटमॉस के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें 40 घंटे का बैकअप देने वाली बैटरी दी गई है यह बॉट हियरेबल ऐप सपोर्ट और अडैप्टिव EQ मोड को सपोर्ट करते हैं। इनमें मल्टीप्वाइंट कनेक्शन और टच कंट्रोल भी दिए गए हैं। इन्हें चार कलर ऑप्शन में अमेजन और फ्लिपकार्ट से लिया जा सकेगा।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 14 May 2024 06:15 PM (IST)
    Hero Image
    boAt Airdopes 800 लॉन्च हो गए हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली घरेलू कंपनी boAt ने सस्ती कीमत में TWS ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। boAt Airdopes 800 के नाम से लॉन्च किए गए लेटेस्ट बड्स डॉल्बी एटमॉस की सुविधा के साथ आते हैं।

    यह बड्स कंपनी के पॉपुलर Airdopes लाइनअप का हिस्सा हैं। इसमें जो फीचर्स दिए गए हैं वह इस प्राइस रेंज में बहुत कम बड्स में दिए जाते हैं। यहां इनकी कीमत और स्पेक्स के बारे में जान रहे हैं।

    boAt Airdopes 800 के स्पेसिफिकेशन

    बॉट के लेटेस्ट एयरडॉप्स 800 डॉल्बी एटमॉस की सुविधा के साथ उन्नत ऑडियो एक्सपीरियंस देने का काम करते हैं। इनमें 10एमएम के टाइटेनियम ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है।

    ये बॉट सिग्नेचर साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इनमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का इस्तेमाल किया गया है। बीस्ट मोड में ये 50एमएस तक लो लेटेंसी को सपोर्ट करते हैं।

    यह तकनीक गेमर्स के लिए शानदार साबित होगी। कंपनी दावा करती है कि इन्हें सिंगल चार्जिंग में 40 घंटे का बैकअप देने में सक्षम हैं।

    यह बॉट हियरेबल ऐप सपोर्ट और अडैप्टिव EQ मोड को सपोर्ट करती है। इनमें मल्टीप्वाइंट कनेक्शन और टच कंट्रोल भी दिए गए हैं।

    ये भी पढ़ें- Android 15 Features: एंड्रॉइड यूजर्स को मिलेगी नए फीचर्स की सौगात, जानिए किन लोगों को सबसे पहले मिलेगा फायदा

    कीमत और उपलब्धता

    boAt Airdopes 800 चार कलर ऑप्शन इंटरस्टेलर ब्लू, इंटरस्टेलर वाइट, इंटरस्टेलर ग्रीन और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में पेश किए जाते हैं। इन्हें ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इन्हें 1,799 रुपये में लॉन्च किया गया है। इनकी पहली सेल 17 मई से शुरू होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- 17 मई को लॉन्च होगा 50MP कैमरा वाला Samsung का तगड़ा फोन, फीचर्स से पहले ही उठ गया पर्दा