Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर ही मिलेगा थिएटर जैसा मजा, बड़ी स्क्रीन और पावरफुल ऑडियो आउटपुट के साथ लॉन्च हुए ये नए TV

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 09:00 PM (IST)

    Black+Decker ने भारत में अपने टीवी पोर्टफोलियो विस्तार देते हुए Supreme Series को लॉन्च किया है जिसे ग्लोबल लाइसेंसिंग पार्टनर Indkal Technologies के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। ये नई सीरीज उन घरों के लिए डिजाइन की गई है जो प्रीमियम डिस्प्ले सिनेमैटिक साउंड और अपग्रेडेड स्मार्ट टीवी फीचर्स का कॉम्बिनेशन चाहते हैं। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    Black+Decker Supreme Series के टीवी मॉडल्स लॉन्च हुए हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Black+Decker ने भारत में अपने टेलीविजन पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नई Supreme Series को पेश किया है, जिसे ग्लोबल लाइसेंसिंग पार्टनर Indkal Technologies के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। ये लाइनअप उन घरों को टारगेट कर रही है जो प्रीमियम डिस्प्ले, सिनेमैटिक साउंड और अपग्रेडेड स्मार्ट टीवी फीचर्स का बैलेंस चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Black+Decker Supreme Series की कीमत और उपलब्धता

    Supreme Series स्मार्ट टीवी मॉडल्स को ग्राहक Amazon से खरीद पाएंगे। फिलहाल ये प्रोडक्ट प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है। साथ ही कंपनी ने इनकी कीमत का भी ऐलान अभी नहीं किया है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के अलावा ग्राहक मॉडल्स को ऑफलाइन रिटेलर्स से भी खरीद पाएंगे।

    Black+Decker Supreme Series के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    Black+Decker Supreme Series में QLED 4K Ultra HD डिस्प्ले दी गई हैं जो एक बिलियन से ज्यादा कलर्स को रेंडर कर सकती हैं और इन्हें HDR10 और Dolby Vision के साथ पेयर किया गया है ताकि कॉन्ट्रास्ट स्ट्रॉन्ग हो और डीटेल और गहराई से दिखे। मोशन हैंडलिंग के लिए MEMC टेक्नोलॉजी दी गई है, वहीं AI अपस्केलिंग और माइक्रो डिमिंग अलग-अलग लाइटिंग कंडीशन्स के हिसाब से कंटेंट को अडैप्ट करती हैं। इस सीरीज में ग्राहकों को 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच स्क्रीन साइज ऑप्शन मिल जाएंगे। इनमें स्लिम बेजल्स और एक रिफाइंड डिजाइन मिलता है।

    ऑडियो के लिए 80W तक बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं और घर पर ही सिनेमैटिक एक्सपीरियंस ऑफर करेंगे। ये टीवी Google TV पर चलते हैं और Android 14 बेस्ड हैं, जिससे Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, YouTube और दूसरे ऐप्स का इजी एक्सेस मिलता है। इनमें Google Assistant के जरिए वॉयस कमांड भी दिए जा सकते हैं और कंटेंट को स्मार्टफोन से कास्ट भी किया जा सकता है। एडिशनल फीचर्स में AI पिक्चर ऑप्टिमाइजेशन, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.2 और Google Meet इंटीग्रेशन शामिल हैं।

    परफॉर्मेंस के लिए DynamIQ डुअल AI प्रोसेसर के साथ IMG BXE GPU, 2GB RAM और 16GB स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए HDMI 2.1 eARC सपोर्ट के साथ, USB 3.0 और USB 2.0 पोर्ट दिए गए हैं, जो गेमिंग और मीडिया प्लेबैक दोनों को सपोर्ट करते हैं।

    यह भी पढ़ें: सामने आया Nothing Ear 3 का पूरा डिजाइन, मिलेगा खास ‘Talk’ बटन