Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Sale: 35 हजार से कम में मिलेगा Google का Pixel 9, जानें फीचर्स

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:30 PM (IST)

    Flipkart 23 सितंबर से अपनी Big Billion Days Sale 2025 शुरू करने जा रहा है। इस दौरान कई कैटेगरी में बड़े डिस्काउंट मिलेंगे। इस दौरान एक अच्छी डील Google Pixel 9 पर भी मिलेगी। ये फोन जो भारत में करीब 80000 रुपये का लॉन्च हुआ था अब 35000 रुपये से कम कीमत में मिलेगा। ये Pixel स्मार्टफोन खरीदने का अब तक का सबसे सही मौका हो सकता है।

    Hero Image
    Google Pixel 9 पर भारी डिस्काउंट मिलेगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Flipkart फिलहाल अपनी Big Billion Days Sale 2025 की तैयारी कर रहा है, जो 23 सितंबर से शुरू होगी। यह पॉपुलर सेल इवेंट इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम एसेंशियल्स और खासकर स्मार्टफोन्स पर बड़े डिस्काउंट लेकर आएगा। हर साल, बायर्स इस सेल का इंतजार करते हैं ताकि अपनी पसंद के प्रोडक्ट्स को सबसे कम कीमत पर खरीद सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart ने पहले ही उन ज्यादातर स्मार्टफोन डील्स का खुलासा कर दिया है जो Big Billion Days सेल के दौरान लाइव होंगी। इन ऑफर्स में, सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली डील्स में से एक Google Pixel 9 की प्राइस ड्रॉप है।

    Big Billion Days सेल के दौरान, Pixel 9 की कीमत 35,000 रुपये से कम होगी। जो लोग बजट-फ्रेंडली प्राइस पर Pixel फोन खरीदने का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह सबसे अच्छा मौका हो सकता है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

    Google Pixel 9 पर Flipkart डील

    Google Pixel 9 भारत में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। Flipkart पर ये फोन सेल में 34,999 रुपये की इफेक्टिव प्राइस पर उपलब्ध होगा।

    Google Pixel 9 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Google Pixel 9 में 6.9-इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1080 x 2424 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR सपोर्ट है। साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी दी गई है।

    इसमें Tensor G4 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज तक के साथ आता है। फोन में 4700mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

    फोटोग्राफी के लिए, Pixel 9 में डुअल-रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 10.5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

    यह भी पढ़ें: अमेजन सेल में OnePlus 13R पर भारी डिस्काउंट, जानिए कीमत और फीचर्स