Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel ने 219 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी घटाई, 3GB डेटा और 300 SMS जैसे मिलते हैं बेनिफिट्स

    Updated: Sat, 03 May 2025 06:00 PM (IST)

    टेलीकॉम कंपनी अपना ARPU बढ़ाने के लिए समय-समय अपने प्लान्स में बदलाव करती रहती हैं। इसी कड़ी में अब एयरटेल ने अपने 219 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी घटा दी है। इस प्लान में पहले 30 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। हालांकि अब ग्राहकों को कम वैलिडिटी के साथ ये प्लान मिलेगा। हालांकि 3GB डेटा जैसे बेनिफिट्स पहले की ही तरह मिलना जारी रहेंगे।

    Hero Image
    Airtel ने अपने 219 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी अब कम कर दी है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत का दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने अपने 219 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी घटा दी है। इस प्लान में 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं। ये फीचर्स पहले भी थे और अब भी हैं। प्लान का एकमात्र फीचर जो बदला है, वह है इसकी वैलिडिटी। एयरटेल का ये कदम एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को बढ़ाने पर फोकस करता है। कंपनी के 219 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पहले में 30 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन अब ये 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्लान की डेली कॉस्ट अब 7.82 रुपये हो गई है। एयरटेल के कई प्रीपेड प्लान 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आते हैं। ये प्लान उन चुनिंदा ऑफर्स में से था, जो 30 दिनों की वैलिडिटी देता था। अब, एयरटेल यूजर्स के लिए 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स में एक ऑप्शन कम हो गया है।

    एयरटेल के 219 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के अपडेटेड बेनिफिट्स

    टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारती एयरटेल का 219 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 SMS और 3GB डेटा के साथ आता है। अब इसकी सर्विस वैलिडिटी 28 दिनों की है।

    भारती एयरटेल इस कैपेक्स-हैवी इंडस्ट्री में मार्जिन सुधारने के लिए टैरिफ बढ़ाने की बात खुलकर कह चुका है। कंपनी निकट भविष्य में एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को 300 रुपये तक ले जाना चाहती है। एक टैरिफ हाइक से ऑपरेटर इस आंकड़े के करीब पहुंच सकता है या इसे पार कर सकता है।

    अगला बड़ा टैरिफ हाइक 2025 में होने की उम्मीद नहीं है। ये संभवतः 2026 में होगा। पिछली बार टेलीकॉम कंपनियों ने जुलाई 2024 में टैरिफ बढ़ाया था। इन हाइक्स ने टेलीकॉम कंपनियों का ARPU सुधारा, लेकिन इससे इंडस्ट्री में SIM कंसॉलिडेशन भी बढ़ा।

    एयरटेल का 4,000 रुपये वाला प्लान

    Airtel ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में 4,000 रुपये का नया इंटरनेशनल रोमिंग (IR) रिचार्ज प्लान शामिल किया था। ये नया रोमिंग प्लान 189 देशों में 5GB डेटा एक्सेस ऑफर करने के लिए पेश किया गया है। इसे भारत और देश के बाहर दोनों में इस्तेमाल किया जा सकता है। देश में ये 1.5GB डेली डेटा, 100 वॉयस मिनट और इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी जैसे बेनिफिट्स देगा। Airtel यूजर्स Airtel Thanks ऐप के जरिए इस प्लान को मैनेज कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें: Airtel ने पेश किया खास रिचार्ज प्लान, भारत समेत 189 देशों में मिलेगें बेनिफिट्स