Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel ने पेश किया खास रिचार्ज प्लान, भारत समेत 189 देशों में मिलेगें बेनिफिट्स

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 08:30 PM (IST)

    Airtel ने 4000 रुपये का नया इंटरनेशनल रोमिंग प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के जरिए 189 देशों में 5GB डेटा और 100 मिनट कॉलिंग ग्राहकों को मिलेगा। भारत में ये 1.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स ऑफर करता है। ऑटो-रिन्यूअल और Airtel Thanks ऐप से मैनेजमेंट के साथ ये अक्सर विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए eSIM का बेहतर विकल्प है। आइए जानते हैं प्लान की डिटेल।

    Hero Image
    Airtel ने नया इंटरनेशनल रोमिंग प्लान पेश किया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Airtel ने अपने पोर्टफोलियो में 4,000 रुपये का नया इंटरनेशनल रोमिंग (IR) रिचार्ज प्लान शामिल किया है। ये नया रोमिंग प्लान 189 देशों में 5GB डेटा एक्सेस ऑफर करता है। ये प्लान, अक्सर अलग-अलग जगहों की यात्रा करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है। इसे भारत और विदेश दोनों में इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत में, ये 1.5GB डेली डेटा, 100 वॉयस मिनट और इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी जैसे बेनिफिट्स देगा। Airtel यूजर्स Airtel Thanks ऐप के जरिए प्लान को मैनेज कर सकेंगे। इसमें बार-बार यात्रा करने वालों के लिए ऑटो-रिन्यूअल फीचर भी शामिल किया गया है। आइए जानते हैं इस नए रिचार्ज प्लान के बारे में डिटेल। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को Airtel ने घोषणा की कि नए 4,000 रुपये का IR प्लान की वैलिडिटी एक साल की है। ये इंटरनेशनल इस्तेमाल के लिए 5GB डेटा और 100 वॉयस कॉलिंग मिनट ऑफर करता है। भारत में, ग्राहक इसी प्लान के साथ 1.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉल का बेनिफिट पा सकेंगे।

    कंपनी ने अपने रोमिंग प्लान को एयरपोर्ट पर मिलने वाले eSIM और ट्रैवल सिम के विकल्प के तौर पर पोजिशन किया है, जिनके लिए पहचान दस्तावेजों की जरूरत होती है। हालांकि, ये ध्यान देने योग्य है कि इनमें से कई ट्रैवल सिम Airtel के 5GB प्लान की तुलना में काफी ज्यादा डेटा अलाउंस ऑफर करते हैं।

    Airtel का कहना है कि बार-बार यात्रा करने वालों के लिए ऑटो-रिन्यूअल फीचर भी रोल आउट किया जाएगा, ताकि बार-बार IR पैक खरीदने की जरूरत खत्म हो। टेलीकॉम कंपनी ने पुष्टि की कि ग्राहक Airtel Thanks ऐप पर अपने यूसेज और बिलिंग एक्टिविटी को मैनेज कर सकते हैं।

    Airtel का नया 4,000 रुपये का IR प्लान 189 देशों में डेटा एक्सेस ऑफर करता है। इसके अलावा, ये 250MB इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी ऑफर करता है, जो चुनिंदा एयरलाइन्स पर यात्रियों को कॉल करने, मैसेज भेजने और इंटरनेट एक्सेस करने की सुविधा देता है। नया प्लान सपोर्ट के लिए 24×7 कॉल सेंटर का एक्सेस भी देता है।

    इस महीने की शुरुआत में, Airtel ने 451 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया था, जिसमें 50GB डेटा और 30 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। ये प्लान 90 दिनों के लिए JioHotstar की फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।

    यह भी पढ़ें: Airtel ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, 90 दिन के लिए फ्री मिलेगा JioHotstar; 50GB डेटा भी