Airtel ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, 90 दिन के लिए फ्री मिलेगा JioHotstar; 50GB डेटा भी
Bharti Airtel ने भारत में प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान में ग्राहकों को JioHotstar का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। ये प्लेटफॉर्म JioCinema और Disney+ Hotstar के मिलने के बाद बना है। इस नए प्लान में ग्राहकों को 50GB डेटा भी दिया जा रहा है। खास बात ये है कि अभी (IPL) 2025 भी जारी है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने भारत में प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन के बीच में, ये प्लान JioHotstar का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी बंडल करता है, जो JioCinema और Disney+ Hotstar के मिलने के बाद बना स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। नए प्लान में 50GB डेटा भी मिलता है। इस प्लान के साथ, एयरटेल के ग्राहक अपने मोबाइल और टीवी पर फिल्मों, शो, एनीमे और डॉक्यूमेंट्री के साथ-साथ IPL 2025 के लाइव मैच स्ट्रीम कर सकते हैं।
एयरटेल का 451 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज वाउचर
एयरटेल के मुताबिक, 451 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 50GB डेटा ऑफर करता है। हालांकि, ये ध्यान दिया जाना चाहिए कि ये केवल वाउचर की वैलिडिटी है न कि सर्विस वैलिडिटी। फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) के तहत, कंज्यूमर्स अलोकेटेड कोटा खत्म होने तक हाई स्पीड इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं, जिसके बाद स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है।
50GB डेटा के अलावा, एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को 90 दिनों की पीरियड के लिए JioHotstar का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। हालांकि, इस प्लान में वॉयस कॉल या SMS से जुड़े कोई बेनिफिट्स नहीं दिए जा रहे हैं। ये एक स्टैंडअलोन रिचार्ज प्लान नहीं है और इसे काम करने के लिए एक एक्टिव बेस प्लान की जरूरत होगी।
खासतौर पर, JioHotstar का ad-सपोर्टेड प्लान 149 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। ये 720p रेजोल्यूशन में एक मोबाइल डिवाइस पर कंटेंट स्ट्रीमिंग ऑफर करता है। टॉप-एंड JioHotstar प्रीमियम प्लान की कीमत 299 रुपये पर मंथ और 1,499 रुपये पर ईयर है। टेलीकॉम प्रोवाइडर का दावा है कि इसमें लाइव स्पोर्ट्स कवरेज के साथ लगभग 300,000 घंटे की फिल्में, शो, एनीमे और डॉक्यूमेंट्रीज हैं।
हालांकि, एयरटेल एकमात्र टेलीकॉम ऑपरेटर नहीं है जो IPL-सेंटर्ड प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है। रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi) जैसे इसके कंपीटीटर्स ने भी डेटा बेनिफिट्स वाले पैक पेश किए हैं। जियो का 100 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 90 दिनों के पीरियड के लिए ad-सपोर्टेड JioHotstar कंटेंट को स्ट्रीम करने का सबसे किफायती तरीका है। वहीं, Vi एक डेटा वाउचर और दो स्टैंडअलोन प्रीपेड रिचार्ज पैक ऑफर करता हैं जो JioHotstar सब्सक्रिप्शन को बंडल करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।