Jio vs Airtel vs VI: फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ एक साल की वैलिडिटी वाला किसका प्लान है फायदेमंद
Jio Airtel और Vi के रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई प्लान शामिल हैं। कंपनियां ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक अलग-अलग प्लान लॉन्च करती हैं। अगर आप ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिसमें एक साल की वैलिडिटी के साथ फ्री में ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिले तो हम जियो वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के प्लान के बारे में डिटेल जानकारी दे रहे हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों की बात करें तो इसमें Jio, Airtel और Vi शामिल हैं। इन तीनों कंपनियों के ग्राहक सबसे ज्यादा हैं। तीनों ही कंपनियां अपने यूजर्स की जरूरत को देखते हुए प्लान पेश करती हैं। इनके पोर्टफोलियो में कई प्लान शामिल हैं। अगर आप भी ओटीटी सब्सक्रिप्शन वाले ऐसे प्लान की खोज कर रहे हैं, जिसमें एक साल की वैलिडिटी ऑफर होती हैं तो हम इसकी जानकारी आपको दे रहे हैं।
Jio का 3999 रुपये वाला प्लान
Jio के 3999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को एक साल की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को रोज 2.5 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड नेशनल कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। जियो के यूजर्स को प्लान के साथ Jio Apps का फ्री एक्सेस के साथ JioTV Mobile और FanCode जैसे OTT प्लेटफॉर्म का ऐक्सेस मिलता है।
रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में एक और एनुअल प्लान है, जिसमें यूजर्स को एक साल की वैलिडिटी के साथ ओटीटी का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान की कीमत 3599 रुपये है। इस प्लान के बेनिफिट 3999 वाले जैसी हैं। इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ JioTV Mobile का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Airtel का 3999 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 3999 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2.5GB डेली डेटा, रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी मिलता है। एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। ओटीटी सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इसमें एयरटेल यूजर्स को JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।
Vi का 3799 रुपये वाला प्लान
Vi के 3799 रुपये वाले एनुअल प्लान में यूजर्स को रोज 2जीबी का डेटा मिलता है। इसके साथ ही डेली 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट भी मिलता है। वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों को इस प्लान के साथ Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान में रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक फ्री डेटा ऑफर किया जा रहा है।
Vi का 3699 रुपये वाला प्लान
Vi के दूसरे एनुअल प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 100 रुपये कम है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 2GB डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं। वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में यूजर्स को JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान में भी रात 12 से दोपहर 12 बजे से तक फ्री डेटा मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।