Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ChatGPT: Google प्ले स्टोर से डाउनलोड कर रहे हैं ये ऐप, हो जाएं सावधान

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 14 Jan 2023 07:34 PM (IST)

    हाल के कुछ समय से ChatGPT काफी चर्चा में है। यह इंसानों की तरह जवाब देने सोचने की क्षमता रखता है। लेकिन परेशानी की बात ये है कि अब गूगल प्ले स्टोर पर इसके कई फेक ऐप्स आ गए है। आज हम आपको इन्हीं ऐप्स के बारे में बताएंगे।

    Hero Image
    Google play store has many fake ChatGPT Apps, know the detailed information here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। समय के साथ-साथ AI का चलन बढ़ता जा रहा है और ये अलग-अलग क्षेत्रों में विस्तार कर रही है। हाल ही में OpenAI ने अपने ChatGPT की घोषणा की है जो न केवल इंसानों की तरह सोचने है ब्लकि हमारे सवालों का जवाब देने में सक्षम है। लेकिन अब इस AI से जुड़े फेक ऐप्स गूगल और ऐपल दोनों के प्ले स्टोर पर देखने को मिल रहे हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ChatGPT?

    ChatGPT अभी सबसे लोकप्रिय AI टूल है। OpenAI स्टार्टअप द्वारा विकसित ये AI-संचालित नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग टूल लगभग सभी सवालों का जवाब दे सकता है, यानी कि ये एक नया वर्चुअल एनसाइक्लोपीडिया है। कंपनी का कहना है कि यह हमारे प्रश्नों का उत्तर दे सकता है, अपनी गलतियां मान सकता है। इसके अलावा यह अनुमान भी लगा सकता है कि उससे पूछा जाने वाला अगला सवाल क्या होगा? इतना ही नहीं GPT उन अनुरोधों को अस्वीकार भी कर सकता है, जो उसे सही नहीं लगते हैं।

    यह भी पढ़ें - Microsoft ने इन Windows के लिए बंद कर दिया है सपोर्ट, क्या ठप हो जाएगा आपका लैपटॉप?

    बन रहे हैं फेक ऐप्स

    बता दें कि Google Play Store और Apple ऐप स्टोर दोनों में ChatGPT नाम वाले ऐप हैं, जो AI टूल की लोकप्रियता से फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें से कई ऐप्स के हजारो में डाउनलोड हैं। हम यहां कुछ ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो Google Play Store पर हैं।

    GPT AI Chat

    Mobteq द्वारा विकसित इस फेक ChatGPT ऐप के अब तक 50,000 से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। यह ऐप दावा करता है कि यह सबसे एडवांस AI सहायक है। जीपीटी एआई चैट भी कहना है कि वह किसी भी विषय को कवर कर सकता है। इसके साथ ही यह कई भाषाएं भी बोल सकता है।

    ChatGPT 3

    इस ऐप को एकमेन ने बनाया है,जो आपको एक AI मॉडल चुनने देता है और यह चेक करने देता है कि यूजर्स क्या कर सकते हैं। यह ऐप यूजर्स को AI चैटबॉट के साथ बातचीत करने के तरीके के बारे में डिटेल जानने में मदद करने का दावा भी करता है।

    Talk GPT

    TalkGPT को ट्वीट्सऑनगो द्वारा विकसित किया गया है और यह यूजर्स को सीधे अपनी आवाज का उपयोग करके इस ऐप पर सवाल पूछने की सुविधा देता है। यह ऐप इंसान जैसी आवाज में निकालने का दावा करता है।

    GPT Writing Assistant

    मिक्स ऐप द्वारा विकसित GPT राइटिंग असिस्टेंट ऐप यूजर्स को तीन सेकंड में ईमेल, निबंध और लेख लिखने में मदद करने का दावा करता है। यह ऐप यूजर्स को सीवी और सोशल मीडिया कैप्शन के लिए पर्सनल बायो लिखने में मदद करने के लिए कई टेम्पलेट भी देता है।

    PersonAl

    Smartfy Solutions द्वारा विकसित, ऐप आपको आइंस्टीन और टेस्ला के साथ चैट करने या किसी के साथ गहरी बातचीत करने की सुविधा देता है। इस ऐप में विज्ञापन और इन-ऐप खरीदारी भी शामिल है, और विज्ञापन देखने के लिए यूजर्स को रिवॉर्ड भी दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें -Jio vs Airtel: एक जैसी कीमत लेकिन फायदे अलग, किस प्लान में आपको होगा ज्यादा बेनिफिट