Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barbie online movie scam: जरा बचके! इंटरनेट पर बार्बी सर्च करना कहीं पड़ न जाए भारी, चोरी हो जाएगा पर्सनल डेटा

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 26 Jul 2023 08:37 AM (IST)

    Beware of Barbie online movie scam अगर आप भी ऑनलाइन मूवी देखने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए एक जरूरी अलर्ट के रूप में जारी की जा रही है। इन दिनों बार्बी ऑनलाइन मूवी स्कैम चल रहा है। इस मूवी को ऑनलाइन देखने के लिए इंटरनेट पर मौजूद किसी लिंक पर क्लिक करना भारी पड़ सकता है। आपकी जानकारियां चोरी हो सकती हैं।

    Hero Image
    Beware of Barbie online movie scam malware campaign targeting fans, pic courtesy- pixabay

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आप भी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म बार्बी देखने के लिए बेसब्र बने हुए हैं और अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप के जरिए इस मूवी को देखने का कुछ ऑनलाइन जुगाड़ खोज रहे हैं। अगर हां, तो ये खबर आपके लिए और भी जरूरी हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट पर बार्बी सर्च करना कहीं पड़ न जाए महंगा

    आपको मूवी ऑनलाइन सर्च करना महंगा पड़ सकता है। जैसे ही आप ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करेंगे, आपको एहसास होगा कि आप स्कैम के शिकार हो गए हैं। इन दिनों बार्बी नाम से जुड़ी फाइलों का मालवेयर से जुड़ा होना पाया गया है। भारत ही नहीं, दुनिया भर के देशों में बार्बी के नाम पर नया स्कैम हो रहा है।

    दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंप्यूटर सिक्योरिटी कंपनी McAfee ने ऐसे 100 से ज्यादा मामलों को पाया है। बार्बी से जुड़े इस स्कैम के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में देखे गए हैं। परेशानी वाली बात तो ये कि इस स्कैम के केस भारत में भी देखे गए हैं।

    इस स्कैम से जुड़े मामलों में भारत दुनिया का तीसरा देश बना है। भारत के अलावा, फ्रांस, जापान और आयरलैंड में भी बार्बी से जुड़े स्कैम के केस सामने आए हैं।

    कैसे हो रहा है Barbie online movie scam

    दरअसल इंटरनेट यूजर्स के इस नए ब्लॉकबस्टर फिल्म बार्बी के बढ़ते क्रेज को देखते हुए स्कैमर्स ने ठगी का नया रास्ता खोजा है। स्कैमर्स यूजर्स को ऑनलाइन मूवी का झांसा देकर उनकी पर्सनल जानकारियों को चुराने का काम कर रहे हैं।

    स्कैमर्स ने ऐसे यूजर्स के लिए भी मालवेयर वाला कंटेंट तैयार किया है, जो इस मूवी को डब की हुई लैंग्वेज में देखना चाहते हैं। यूजर को फंसाने के लिए फ्री टिकट जैसा लालच दिया जा रहा है।

    जैसे ही यूजर मूवी के लिए ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करता है, वे एक ऐसी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं, जहां स्पाईवेयर के जरिए उनकी पर्सनल जानकारियों को इक्ट्ठा किया जा रहा है।

    लिंक पर क्लिक करने के साथ ही बार्बी से जुड़ा कंप्यूटर वायरस, गलत वीडियो और मालवेयर यूजर के डिवाइस में इंस्टॉल हो जाता है।