Move to Jagran APP

Valentine Day Gift Ideas: इस वैलेंटाइन अपने प्यार को दीजिए एक ‘प्यार’ भरा तोहफा

अगर आप अपने पार्टनर इस वैलेंटाइन कुछ खास देना चाहते हैं तो आज हम आपकी मदद करने आए है। हम ऐसे इसलिए कह रहे हैं कि आज हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन से ऐसे गैजेट्स है जो आप गिफ्ट के तौर पर अपने पार्टनर को दे सकते हैं। (जागरण फोटो)

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyTue, 07 Feb 2023 11:17 AM (IST)
Valentine Day Gift Ideas: इस वैलेंटाइन अपने प्यार को दीजिए एक ‘प्यार’ भरा तोहफा
Best gift ideas for this valentine day for your partner, know the details here

नई दिल्ली, टेक डेस्क। फरवरी की शुरूआत से ही प्यार के हफ्ते यानी वैलेंटाइन डे की खुशी लोगों में देखने को मिलती है। लोग अपने चाहने वालों को गिफ्ट्स देकर आपने प्यार का इजहार करते हैं। वैसे तो ये हफ्ता 7फरवरी यानी कि आज से शुरू हो जाता है, लेकिन 14 फरवरी को हम वैलेंटाइन डे मनाते हैं। ऐसे अगर आप पुराने और ट्रेडिशनल गिफ्ट्स देकर बोर हो गए है तो आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्टिंग आइडिया लेकर आए है, जो आपके पार्टनर को लंबे समय तक याद रहेंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

गिफ्ट करें ये गैजेट्स

वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है और ऐसे में आप अपने चाहने वाले के लिए इस दिन को खास बनाने की प्लानिंग में जुट गए होंगे। वैसे तो कुछ लोग कार्ड, फूल और चॉकलेट जैसे गिफ्ट्स देकर अपने प्यार को जाहिर करते हैं, लेकिन कुछ अलग तरीकों से इस दिन को खास बनाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने पार्टनर्स को यूनिक गिफ्ट दे सकते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें- ChatGPT को मिलेगी जोरदार टक्कर, Google ने पेश किया अपना AI चैटबॉट

स्मार्टवॉच

स्मार्टवॉच आपके लिए एक सही गिफ्टिंग आइटम है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि स्मार्टवॉच हर रेंज में आती है। आप 1500 से लेकर 50000 रुपये तक, अपनी जरूरत और बजट के हिसाव से आप इन्हें गिफ्ट कर सके हैं। अगर प्रीमियम ब्रांड्स की बात करें तो इसमें Apple Watch Series 8, Apple Watch SE, Samsung Galaxy Watch5,जैसे स्मार्टवॉज आते हैं। वहीं अगर किफायती ब्रांड्स की बात करें तो इसमें BoAt, Noise जैसे ब्रांड्स शामिल हैं।

स्मार्टफोन

स्मार्टफोन भी आपके लिए गिफ्टिंग आइटम के तौर पर एक सही विकल्प हो सकता है। स्मार्टवॉच की तरह इसमें भी किफायती और प्रीमियम दोनों विकल्प मिलते हैं। इसके साथ ही ई-कॉमर्स साइट यानी कि Flipkart और Amazon भी कुछ स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर देते रहते हैं। अगर बजट फोन की बात करें तो रियलमी, रेडमी और Infinix जैसे ब्रांड्स 10,000 रुपये से कम कीमत पर फोन पेश करते हैं। वहीं अगर प्रीमियम फोन की बात करें तो Samsung Galaxy S23 सीरीज, Apple iPhone 14 सीरीज, iQOO 11 और Oppo Reno 8T आपके लिए सही विकल्प हो सकते हैं।

हेडफोन

इस वैलेंटाइन डे आप हेडफोन पर निवेश कर सकते हैं और अपने चाहने वालों के लिए इसे गिफ्ट कर सकते हैं। यह प्रीमियम सेगमेंट में Apple AirPods 3rd जनरेशन से लेकर किफायती रेंज में Dizo, Boat, Noise, Truke और अन्य ईयरफोन तक उपलब्ध हैं। इसके अलावा अगर आपको हेडफोन में दिलचस्पी नहीं है, तो आप ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स या वायरलेस ईयरफोन का विकल्प भी चुन सकते हैं।

स्पीकर्स

अगर आपका पार्टनर म्यूजिक सुनना या फिल्में देखना पसंद करते हैं,तो एक स्मार्ट स्पीकर उनके लिए सबसे अच्छा गिफ्ट हो सकता है। इसके लिए आप JBL, Elista , Sony जैसे ब्रांड्स चुन सकते हैं, जो किफायती और प्रीमियम दोनों विकल्प में आते हैं।

यह भी पढ़ें - Voter ID में गलत हो गया है आपका नाम तो अपनाएं ये तरीका, घर बैठे कुछ स्टेप्स में हो जाएगा काम