Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर पार्टी करने वालों के लिए बेस्ट स्पीकर, तगड़ा साउंड और जबरदस्त फीचर्स से लैस

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 08:00 AM (IST)

    न्यू ईयर या क्रिसमस सेलिब्रेशन के मौके पर घर पर पार्टी या फंक्शन के लिए नया स्पीकर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो हम यहां कुछ ऐसे बेस्ट ट्रॉली स्पीकर्स के बारे में आपको बताने वाले हैं। जिनमें जबरदस्त साउंड क्वालिटी के साथ कमाल के फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    म्यूजिक के शौकीनों के लिए बेस्ट स्पीकर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चाहे घर की पार्टी हो या फिर कोई फंक्शन, हर जगह एक अच्छा स्पीकर पूरे माहौल को बदल देता है। ऐसे में अगर आप भी इस क्रिसमस या न्यू ईयर पार्टी के लिए बेस्ट स्पीकर की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको पांच बेस्ट होम ट्रॉली स्पीकरों के बारे में बताएंगे, जो आपकी पार्टी में चार चांद लगा देंगे। इनमें पोर्टेबिलिटी और स्ट्रॉन्ग ऑडियो सिस्टम के साथ शानदार फीचर दिए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elista ELS T-6200 AUTFB

    Elista ELS T-6200 AUTFB स्पीकर पावरफुल 60W ऑडियो आउटपुट के साथ पेश किया जाता है। इसमें बोल्ड ब्लैक और रेड डिजाइन है। यह ड्यूल 10 इंच सबवूफर और क्रिस्प साउंड देता है। यह karaoke प्रेमियों के लिए बढ़िया ऑप्शन है। इसमें सीमलैस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 है। इस स्पीकर में यूएसबी, टीएफ कार्ड, एफएम रेडियो और औक्स सहित कई इनपुट ऑप्शन हैं।

    boAt PartyPal 390

    ऐसे लोगों boat का स्पीकर बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है, जिन्हें हाई-एनर्जी ऑडियो चाहते हैं। boAt पार्टीपाल 390 में 160W सिग्नेचर साउंड मिलता है। इसकी फ्लेम एलईडी लाइटें पार्टी माहौल के साथ म्यूजिक को तालमेल बिठाने में मदद करता है। यह स्पीकर 6 घंटे तक लगातार प्लेटाइम देता है। इसकी ब्लूटूथ रेंज 5.3 है। इसे कई डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं।

    JBL PartyBox 110

    JBL PartyBox 110 अपने बेस के साथ 160W साउंड पावरहाउस आउटपुट के साथ आता है। इसका लाइट शो इसे काफी यूनिक बनाता है। 12 घंटे तक प्लेबैक की पेशकश करने वाली यह स्पीकर रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है। इसमें ऑडियो एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए कई कमाल के फीचर्स की पेशकश की गई है।

    Philips TAX5206

    न्यू ईयर या क्रिसमस सेलिब्रेशन के मौके पर Philips TAX5206 को भी खरीदा जा सकता है। स्ट्रॉन्ग साउंड और लंबे समय तक चलने वाले परफॉर्मेंस के साथ आने वाला स्पीकर 160W आउटपुट, डुअल 8 इंच वूफर और 2-इंच ट्वीटर ही डीप बास और क्लियर ऑडियो से लैस है। स्पीकर में ब्लूटूथ, ऑडियो-इन, यूएसबी और कई अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं, जो आपके सभी डिवाइस को सुनिश्चित करता है।

    Zebronics Banjo Pro

    यह स्पीकर भी म्यूजिक के शौकीनों के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसे इनडोर और आउटडोर के लिए डिजाइन किया गया है। इसका पावरफुल 120W RMS आउटपुट वॉयस को क्लीयर के साथ स्ट्रॉन्ग वॉयस देता है। इसमें ऑडियो सेटिंग को अपने हिसाब से कस्टमाइज करने की भी सुविधा मिलती है। सिंगल चार्ज में इसे 10 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Realme 14x 5G और Poco M7 pro 5G में कौन-सा फोन दमदार, किसमें है बेस्ट कैमरा क्वालिटी