Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 14x 5G और Poco M7 pro 5G में कौन-सा फोन दमदार, किसमें है बेस्ट कैमरा क्वालिटी

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 05:11 PM (IST)

    Realme 14x और Poco M7 pro 5G दोनों ही स्मार्टफोन एंट्री-लेवल सेगमेंट में आए हैं। इनमें कई फीचर्स एक जैसे हैं। दोनों फोन की शुरुआती कीमत भी समान है। ऐसे में अगर आपको इनके बीच कन्फ्यूजन हो रहा है तो यहां इनका बैटरी कैमरा और प्रोसेसर के आधार पर कंपेरिजन करने वाले हैं। इससे आपको दोनों फोन के बारे में आइडिया हो जाएगा।

    Hero Image
    जानिए दोनों स्मार्टफोन के बीच फुल कंपेरिजन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme 14x 5G vs POCO M7 Pro: 17 दिसंबर को पोको ने भारतीय यूजर्स के लिए Poco M7 pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। वहीं आज 18 दिसंबर को रियलमी भी अपने Realme 14x को लेकर आ गया है। दोनों फोन एंट्री-लेवल सेगमेंट में आते हैं। दोनों में फोन में कई फीचर्स एक जैसे हैं। ऐसे में अगर आप दोनों फोन के बीच कन्फ्यूज हैं, तो यहां खूबियों के आधार पर इनका कंपेरिजन करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 14x 5G vs POCO M7 Pro: स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले

    Realme 14x में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली 6.67-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.97% और ब्राइटनेस 625 निट्स की है। दूसरी तरफ POCO M7 Pro 5G में 6.67 इंच की full-HD+ एमोलेड स्क्रीन है, जो HDR10+ और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसमें डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी है। पोको के फोन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिला हुआ है।

    प्रोसेसर

    रियलमी का फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ आया है। ऑक्टा-कोर चिपसेट को 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 128GB स्टोरेज मिलती है। पोको एम7 प्रो 5G ज्यादा पावरफुल चिपसेट से लैस है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर मिलता है। इसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। दोनों ही फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करते हैं।

    कैमरा

    Realme 14x 5G में 50MP का ऑटोफोकस मेन कैमरा और एक अनस्पेसिफाइड सेंसर वाला सेकेंडरी कैमरा है। फ्रंट में 8MP का सेंसर है। दूसरी ओर POCO M7 Pro 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का वाइड सेंसर और पीछे की तरफ 2MP का डेप्थ-सेंसिंग कैमरा है। इसका फ्रंट कैमरा 20MP का सेंसर है।

    बैटरी

    Realme 14x 5G 6000 mAh की बैटरी से लैस है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे 5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिला हुआ है। वहीं पोको एम7 प्रो 45W चार्जिंग वाली 5110mAh की बैटरी से पावर लेता है।

    Realme 14x 5G vs POCO M7 Pro 5G price in India

    दोनों स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। चुनिंदा बैंकों कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। रियलमी का फोन Crystal Black, Golden Glow और Jewel Red में आता है। पोको का फोन Lavender Frost, Lunar Dust और Olive Twilight कलर में आया है।

    यह भी पढ़ें- 15 हजार से कम में लॉन्च हुआ Realme का नया स्मार्टफोन, पानी में डुबने पर भी नहीं होगा खराब, बैटरी भी है बड़ी

    यह भी पढ़ें- Poco के दो नए फोन हुए भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 7,999 रुपये, धमाकेदार हैं फीचर्स