Best Budget Tablets: बैटल ग्राउंड जैसे गेम्स के लिए 5 बेस्ट टैबलेट, कीमत 25 हजार से भी कम
Best Tablets under Rs 25000 आज हम आपके लिए 25 हजार रुपये के अंदर आते हैं। आप इन टैबलेट्स से अपने ऑफिस के काम से लेकर स्टडी तक काम कर सकते हैं। टैबलेट में आपको बड़ी डिस्प्ले के साथ ढेरों धांसू फीचर्स मिलते हैं। (फोटो जागरण)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। WFH और स्टडी फ्रॉम होम लाइफस्टाइल ने टैबलेट को बहुत जरूरी बढ़ावा दिया है। बेहतर वर्क, एंटरटेनमेंट और स्टडी के लिए आमतौर पर टैबलेट को बढ़िया माना जाता है। टैबलेट साइज में छोटा और कॉम्पैक्ट होता है। इसे कही भी आसानी से ले जाया जा सकता है। यहीं वजह है कि इसे काफी पसंद भी किया जाता है।
आज हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट और बढ़िया टैबलेट कि लिस्ट लेकर आये हैं। इन टैबलेट में आप फोटो एडिटिंग से लेकर गेमिंग और स्टडी का काम काफी आराम से कर सकते हैं। इन Best Tablets की बैटरी लाइफ भी ड्यूरेबल और लॉन्ग लास्टिंग है। टैबलेट से आप अपने दोस्त को कॉल भी कर सकते हैं।
Lenovo Yoga Tab 11
इस लिस्ट में लेनोवो का Lenovo Yoga Tab 11 टैबलट बेस्ट फिनिशिंग के साथ आता है। टैबलेट में आपको जेबीएल-ट्यून क्वाड स्पीकर के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 11 इंच के साथ 11 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले (2000 x 1200 पिक्सल / 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस) के साथ आती है।
टैबलेट में 7500 एमएएच बैटरी मिलती है जो 15 घंटे का वीडियो देती है। टैबलेट में आपको MediaTek Helio G90T ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। टैबलेट दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB/128GB या 8GB/256GB के साथ आता है। इसकी कीमत 22,999 रुपये है।
OPPO Pad Air
यह ओप्पो का अब तक का पहला टैब है जिसने भारतीय खुदरा दुकानों में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह अल्ट्रा-स्लिम टैब सिर्फ 6.94 मिमी पतला है। ओप्पो ने इसे रियर पर एक 3D बनावट के साथ तैयार किया है जो इसकी प्रीमियम अपील को बढ़ाता है।
पैड एयर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है। बजार में इसके दो वेरिएंट 4GB/64GB और 4GB/128GB मिलते हैं। यह 10.36-इंच (2000 x 1200 पिक्सल) 2k आईपीएस स्क्रीन के साथ आता है। इसकी कीमत 16,999 रुपये है।
Samsung Galaxy Tab A8
अगर आपका बजट कम है और Samsung ब्रांड को काफी पसंद करते हैं तो आप Samsung Galaxy Tab A8 एक अच्छा ऑप्शन है। इस स्लिम टैब का वजन लगभग 500 ग्राम है और यह सिर्फ 7 मिमी से कम पतला है। टैबलेट में आपको 10.5-इंच (1920 x1200 पिक्सल) WUXGA (वाइडस्क्रीन अल्ट्रा-एक्सटेंडेड ग्राफिक्स ऐरे) मिलता है। क्वाड स्पीकर्स पर डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड एक एंटरटेनमेंट डिवाइस के रूप में इसकी अपील में इजाफा करता है। इसकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू है।
Redmi Pad
Redmi Pad टैब Xiaomi का MIUI मल्टी-विंडो और स्पिल्ड स्क्रीन जैसी कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। यह 8MP के सेल्फी कैम पर 105-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के लिए एक बेहतरीन WFH एक्सेसरी है, जो वर्चुअल मीटिंग्स के लिए एक बेहतरीन ऐड-ऑन है।
रेडमी ने वजन 500 ग्राम से कम रखा है, जिससे इसे लंबे समय तक पकड़ना आसान हो गया है। टैब में आपको एक 10.61-इंच डिस्प्ले (2000 x 1200 पिक्सल / 220 पीपीआई) है जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसकी कीमत 12,999 रुपये से शुरू है।
Moto Tab G70
मोटो का ये टैबलेट एक शानदार स्पेक शीट के साथ आता है। G70 मीडियाटेक हीलियो G90T ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है; आप 4GB या 6GB रैम विकल्प में से चुन सकते हैं। टैबलेट में सुंदर एल्यूमीनियम अलॉय बॉडी है।
11-इंच का 2K डिस्प्ले (2000 x 1200 पिक्सल / 400 निट्स ऑफ पीक ब्राइटनेस) इसके एंटरटेनमेंट क्रेड्स को सपोर्ट करता है जिसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर भी शामिल हैं। 7700 एमएएच की बैटरी आपको निराश नहीं करेगी। इसकी कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।