Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    500 रुपये से कम में रिचार्ज करना चाहते हैं अपना स्मार्टफोन तो Airtel, Jio और Vi के ये दमदार प्लान होंगे मददगार

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 10:56 AM (IST)

    अगर आप भी वोडाफोन एयरटेल या जियो का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपको बताएंगे 500 रुपये से कम के रिचार्ज के बारे में जो काई खास फायदों और ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Recharge plan of Reliance jio, Airtel and Vi under 500

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत मे प्रमुख रूप से तीन टेलीकॉम कंपनियां लोकप्रिय है, जिनमें Airtel, Jio और VI शामिल हैं। ये तीनों ही ऑपरेटर्स आपने कस्टमर्स को कई बेहतरीन रिचार्ज प्लान देते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ प्लान्स की बात करेंगे, जिनकी कीमत 500 रुपये से कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप अपने स्मार्टफोन को कम से कम 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS के साथ प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज करने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे है, जो आपकी इन जरूरतों को पूरा करेगा।

    500 रुपये से कम के रिचार्ज प्लान

    आज हम आपको Airtel, Reliance Jio और Vodafone-Idea के 500 रुपये से कम के कुछ प्रीपेड प्लान की जानकारी देंगे, जो कम से कम 1.5GB दैनिक डाटा देते हैं। आइये इन प्लान के बारे में जानते हैं।

    एयरटेल का 500 रुपये से कम का प्लान

    299 रुपये प्रीपेड प्लान- एयरटेल का 299 रुपये का प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5GB डेली डाटा और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही इसमें एक्सस्ट्रीम मोबाइल पैक और विंक म्यूजिक का एक्सेस भी मिलता है।

    319 रुपये प्रीपेड प्लान- इसमें आपको 1 महीने की वैधताके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 2GB दैनिक डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको अपोलो 24|7 सर्कल, हेलोट्यून्स और विंक का फ्री एक्सेस और फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक मिलता है।

    399 रुपये प्रीपेड प्लान- इस प्लान में भी आपको 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 2.5GB डेली डाटा और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है।इस प्लान के साथ आपको 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, Apollo 24|7 सर्कल के लिए 3 महीने की सब्सक्रिप्शन, FASTag रिचार्ज के साथ कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक एक्सेस भी मिलता हैं।

    479 रुपये प्रीपेड प्लान- इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की होती है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 56 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB डाटा और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा ग्राहकों को फ्री विंक म्यूजिक, अपोलो 24/ 7 सर्कल, फ्री हेलो ट्यून्स और फास्टैग पर कैशबैक जैसे का लाभ मिलेंगे।

    रिलायंस जियो का 500 रुपये से कम का प्लान

    119 रुपये प्रीपेड प्लान- इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की होती है, जिसमें आपको 1.5GB दैनिक डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300SMS भी मिलते हैं। बता दें कि यह इन लाभों के साथ आने वाली सबसे सस्ती प्रीपेड योजनाओं में से एक है।

    259 रुपये प्रीपेड प्लान- इस प्लान में आपको 1 महीने की वैधता मिलती है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 100 SMS और 1.5GB दैनिक डाटा की सुविधा है। इसके अलावा आपको इस प्लान में Jio ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है।

    299 रुपये प्रीपेड प्लान- इस प्लान की बात करें को इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 2GB दैनिक डाटा की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स को Jio ऐप्स और सेवाओं की भी सुविधा मिलती है।

    Vi का 500 रुपये से कम का प्लान

    299 रुपये प्रीपेड प्लान- इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और 1.5GB डेली डाटा मिलता है। यह प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर और बिंज ऑल नाइट फीचर के साथ भी आता है।

    359 रुपये प्रीपेड प्लान- इस प्लान में भी 28 दिनों की वैधता मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 2GB दैनिक डाटा की सुविधा मिलती है। इस प्लान में भी आपको वीकेंड डेटा रोलओवर और बिंज ऑल नाइट फीचर की सुविधा मिलती है।

    399 रुपये प्रीपेड प्लान- इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की ही है । इस प्लान में भी आपको असीमित कॉलिंग, प्रति दिन 100 SMS और 2.5GB दैनिक डाटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर फीचर भी शामिल हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner