Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Bluetooth Speaker Features: ब्लूटूथ स्पीकर खरीदते समय कौन-कौन से फीचर देखें?

    Updated: Fri, 02 May 2025 11:00 AM (IST)

    Best Bluetooth Speaker Features ब्लूटूथ स्पीकर सिर्फ गाने सुनने ही नहीं बल्कि एक चलते-फिरते थिएटर का काम करने लगे हैं। कुछमाडल तो वायस कमांड से भी काम करते हैं। ऐसे में ब्लूटूथ स्पीकर के अंदर छिपी तकनीकी खूबियों और परफार्मेंस पर भी ध्यान देना आवश्यक है। आइए जानते हैं किसी भी अच्छेब्लूटूथ स्पीकर में कौन-कौन से जरूरी फीचर्स होने चाहिए।

    Hero Image
    Best Bluetooth Speaker Features: अच्छा ब्लूटूथ स्पीकर कैसे चुनें?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। साउंड क्वालिटी किसी भी ब्लूटूथ स्पीकर का आत्मा होती है। अच्छा स्पीकर डीप बास, क्लियर वोकल्स और क्रिस्प ट्रेबल के बीच संतुलन प्रदान करता है। हालांकि, इसके लिए आडियो ड्राइवर का आकार महत्वपूर्ण है। आमतौर पर 40एमएम से 50एमएम के ड्राइवर छोटे और मध्यम आकार के स्पीकर्स में शानदार साउंड देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ प्रीमियम मॉडल्स में डुअल ड्राइवर सेटअप (वूफर और ट्वीटर) होता है, जो बास और हाइ-फ्रीक्वेंसी साउंड को अलग-अलग हैंडल करता है। इसी तरह 20हर्ट्र्ज-20 किलोहर्ट्र्ज की रेंज इंसान के सुनने की पूरी क्षमता को कवर करती है।

    इसके अलावा, टोटल हार्मोनिक डिस्टार्शन (टीएचडी) एक प्रतिशत से कम होना चाहिए ताकि हाई वॉल्यूम पर साउंड में कोई क्रैकिंग न हो। 10वाट-20वाट पावर आउटपुट छोटे स्पीकर्स के लिए पर्याप्त हैं, जबकि 50वाट से अधिक बड़े कमरों या आउटडोर उपयोग के लिए आदर्श है।

    बैटरी लाइफ : बिना रुके म्यूजिक का लुत्फ

    एक अच्छे पोर्टेबल स्पीकर में 10-20 घंटे का बैकअप होना जरूरी है यानी 2000एमएएच से 5000एमएएच की बैटरी क्षमता जरूरी है। वहीं यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट अब स्टैंडर्ड है, जो तेज और सुविधाजनक चार्जिंग प्रदान करता है।

    कुछ स्पीकर्स क्वालकाम क्विक चार्ज 3.0 या यूएसबी पावर डिलीवरी (पीडी) को सपोर्ट करते हैं, जिससे एक-दो घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इंटेलिजेंट पावर मैनेजमेंट सिस्टम स्टैंडबाय मोड में बैटरी की खपत को कम करता है। अगर आप लंबी ट्रिप्स या आउटडोर इवेंट्स के लिए स्पीकर खरीद रहे हैं, तो बैटरी क्षमता और चार्जिंग स्पीड पर जरूर ध्यान दें।

    डिजाइन और बिल्ड : स्टाइल के साथ टिकाऊपन

    एक अच्छा ब्लूटूथ स्पीकर आकर्षक होने के साथ टिकाऊ और पोर्टेबल भी होना जरूरी है। 500 ग्राम से एक किलोग्राम वजन वाला स्पीकर बैकपैक में आसानी से फिट हो जाता है, जो ट्रैवल के लिए आदर्श है। बिल्ड क्वालिटी में सिलिकन, रबर कोटिंग, रग्ड फैब्रिक या मेटल ग्रिल जैसे मैटीरियल्स ड्रॉप्स और स्क्रैच से बचाते हैं।

    बता दें कि आइपीएक्स6 पानी के छींटों से बचाता है, जबकि आइपी67 एक मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षा देता है और पूरी तरह डस्टप्रूफ होता है। अगर आप बीच पार्टी या बारिश में स्पीकर का उपयोग करना चाहते हैं, तो आइपी 67 रेटिंग वाले मॉडल बेहतर हो सकते हैं।

    ब्लूटूथ कनेक्टिविटी : स्थिर और फास्ट

    ब्लूटूथ 5.0, 5.1 या 5.3 जैसे लेटेस्ट वर्जन 10-30 मीटर की रेंज, कम पावर खपत और तेज डाटा ट्रांसफर (दो एमबीपीएस तक) प्रदान करते हैं। ये वर्जन कम लेटेंसी के साथ आते हैं, जो गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए जरूरी है। अगर आप म्यूजिक की हर बारीकी सुनना चाहते हैं, तो एप्टएक्स एचडी या एलडीएसी सपोर्ट वाला स्पीकर चुनें।

    मल्टीपल इनपुट : हर स्थिति के लिए तैयार

    एक अच्छा स्पीकर कई इनपुट आप्शंस प्रदान करता है, जैसे 3.5एमएम आक्स पोर्ट, जो वायर्ड कनेक्शन के लिए उपयोगी है। यूएसबी और माइक्रोएसडी स्लाट डायरेक्ट म्यूजिक प्लेबैक की सुविधा देते हैं, जो उन जगहों पर काम आता है जहां इंटरनेट उपलब्ध नहीं है। एनएफसी से फोन को टच करके तुरंत पेयरिंग हो जाती है। मल्टी-प्वाइंट कनेक्टिविटी एक और शानदार फीचर है, जो दो डिवाइसेज को एक साथ कनेक्ट करने की सुविधा देता है।

    स्मार्ट फीचर्स: वायस असिस्टेंट और एप कंट्रोल स्मार्ट फीचर्स

    ब्लूटूथ स्पीकर्स को एक मल्टी-फंक्शनल डिवाइस में बदल देते हैं। गूगल जेमिनी, सिरी या एलेक्सा जैसे वायस असिस्टेंट्स की मौजूदगी से आप वायस कमांड्स के जरिए म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं, कॉल्स हैंडल कर सकते हैं या मौसम की जानकारी ले सकते हैं। कुछ स्पीकर्स वाई-फाई सपोर्ट के साथ आते हैं, जो स्पोटिफाइ कनेक्ट, एपल एयरप्ले या स्मार्ट होम डिवाइस कंट्रोल को सक्षम बनाता है।

    स्टीरियो पेयरिंग और मल्टी-रूम आडियो

    कुछ ब्लूटूथ स्पीकर्स ट्र वायरलेस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे दो स्पीकर्स को जोड़कर लेफ्ट और राइट चैनल से स्टीरियो साउंड बनाया जा सकता है। यह फीचर बड़े कमरों या आउटडोर पार्टियों के लिए शानदार है।

    अतिरिक्त तकनीकी फीचर्स

    छोटी चीजें, बड़ा असर कुछ अतिरिक्त फीचर्स स्पीकर को खास बना सकते हैं। डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग (डीएसपी) चिप्स म्यूजिक जॉनर या एनवायर्नमेंट के हिसाब से साउंड को आटोमैटिकली ऑप्टिमाइज करती हैं। पैसिव रेडिएटर्स छोटे स्पीकर्स में डीप बास प्रदान करते हैं। कुछ पार्टी-ओरिएंटेड स्पीकर्स में आरजीबी एलइडी लाइट्स होती हैं, जो म्यूजिक के बीट्स के साथ सिंक होकर माहौल को जीवंत बनाती हैं। (लेखक - संतोष आनंद)

    यह भी पढ़ें: iPhone में जल्द मिल सकता है Gemini AI, गूगल के CEO ने खुद दी ये जानकारी

    comedy show banner
    comedy show banner