अब हर जेब में 5G: ₹8000 से कम में मिल रहे हैं ये तगड़े स्मार्टफोन, 5000 mAh की बड़ी बैटरी भी
अगर आप भी ₹8000 के बजट में शानदार कैमरा और बड़ी बैटरी वाला 5G फोन तलाश रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जिनमें आपको ये सभी फीचर्स मिलते हैं। हमने आपके लिए ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन की एक लिस्ट तैयार की है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

5G फोन वो भी 8 हजार से कम में
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी समय से 8000 रुपये के बजट में एक शानदार 5G फोन की तलाश में हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है। आज हम आपको तीन ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जो 8 हजार रुपये से कम कीमत में आते हैं लेकिन इन सभी स्मार्टफोन्स में आपको 5G सपोर्ट मिलता है। जी हां, इसका मतलब है कि इन फोन के साथ आप 5G इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। इसके साथ ही इन डिवाइस में आपको बड़ी स्क्रीन, शानदार कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर भी मिलने वाला है। आइए इन तीनों स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं...
POCO C75 5G
लिस्ट में सबसे पहला डिवाइस पोको कंपनी का है जिसमें आपको 6.88 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलती है। इसके साथ ही फोन में 128Hz का रिफ्रेश रेट और 600 मिनट तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4s gen2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कैमरे की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है जिसके साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं इस फोन में 5160 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 18V चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है। फोन एंड्रॉयड 14 के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत फिलहाल 7,699 है।
Lava Blaze 5G
लिस्ट में दूसरा फोन लावा कंपनी का है जिसे आप ऑफर्स के बाद अभी करीब 8000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह फोन मीडियाटेक 700 प्रोसेसर के साथ आता है जिसके साथ 6.5 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले देखने को मिलता है साथ ही फोन में 90हर्ट्ज रिफ्रेश ऑफर करता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा, फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी है। फिलहाल फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 8,715 रुपये है लेकिन एचडीएफसी बैंक पिक्सल क्रेडिट कार्ड के ईएमआई ऑप्शन से आप इस फोन को ₹750 के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं जिसके बाद फोन की कीमत 8000 रुपये से कम हो जाती है।
itel Color Pro 5G
लिस्ट में आखिरी फोन Itel कंपनी का है जिसमें आपको 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन में Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलता है। कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियल कैमरा है। इसके अलावा फोन 5000 mAh की बड़ी बैटरी और 18 वाट फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
अमेजन पर इस फोन की कीमत 8,399 है, लेकिन आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई ऑप्शन के साथ फोन पर 750 रुपये की छूट ले सकते हैं। जबकि येस बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ऑप्शन के साथ आपको फोन पर ₹1000 तक की छूट मिलेगी, जिससे आप इस फोन को 8000 रुपये से भी कम में अपना बना सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।