Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे सस्ती कीमत में आने वाले बेस्ट 5G Smartphone की लिस्ट, देखें आपके लिए कौन सा है अच्छा ऑप्शन

    5G Smartphone Under 15000 अपने लिए स्मार्टफोन का चयन करना एक मुश्किल टास्क होता है। जब कम बजट में 5G फोन लेने की बारी आती है तो हमें समझ नहीं आता है। हालांकि यहां हम कुछ ऐसे फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं। जो कम कीमत में बेस्ट 5जी फोन साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Mon, 25 Dec 2023 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    ये हैं बजट सेगमेंट में आने वाले बेस्ट 5जी स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप नया 5 जी स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन बजट कम होने के कारण समझ नहीं आ रहा है कि किस फोन को खरीदा जाए तो हमारी ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। हम यहां कुछ ऐसे 5जी स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं। जो कम कीमत में फुल पैसा वसूल हैं। लिस्ट में पोको,लावा और रियलमी जैसे ब्रांड शामिल हैं। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LAVA Blaze Pro 5G

    घरेलू कंपनी लावा की तरफ से इस स्मार्टफोन को कम बजट में पेश किया जाता है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में खरीददारी के लिए उपलब्ध है। इसमें 4GB+64GB स्टोरेज और 6GB+128GB वेरिएंट शामिल हैं। इसको 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।

    POCO M6 5G

    हालिया लॉन्च्ड स्मार्टफोन पोको एम6 5जी को भी आप विकल्प के रूप में देख सकते हैं। कम कीमत में ये आपके लिए बेस्ट 5जी फोन बन सकता है। इसमें 4जीबी रैम, 6जीबी और 8जीबी वाले ऑप्शन उपलब्ध हैं। इसकी कीमत 10,499 रुपये से शुरू होती है।

    ये भी पढ़ें- Smartphone क्लीनिंग के वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं होगी कोई भी परेशानी

    Realme C67 5G

    रियलमी की तरफ से पेश किया जाने वाला ये स्मार्टफोन 14 दिसंबर 2023 को भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें 4जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसकी लॉन्च कीमत 13,499 रुपये है।

    Nokia G42 5G

    नोकिया का भी बजट सेगमेंट में एक 5जी स्मार्टफोन आता है। इस फोन को आप 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ ले सकते हैं। इसमें इंटरनल रैम के अलावा 5जीबी वर्चुअल रैम भी प्रदान की जाती है।

    ये भी पढ़ें- Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ Realme लेकर आएगी शानदार स्मार्टफोन, देखें क्या होंगे स्पेसिफिकेशन