Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ Realme लेकर आएगी शानदार स्मार्टफोन, देखें क्या होंगे स्पेसिफिकेशन
Realme इन दिनों एक नई स्मार्टफोन सीरीज पर काम कर रही है। इस सीरीज को Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसके कई फीचर्स की डिटेल सामने आ चुकी है। इसमें फोटोग्राफी के लिए रियलमी अच्छी क्वालिटी का कैमरा ऑफर करेगी। इसमें Sony IMX70 सेंसर प्रदान किया जाएगा। आइए जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी ने इसी साल फरवरी में रियलमी जीटी 5 नियो को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी की कई और नई सीरीज सामने आई। अब खबरें हैं कि रियलमी ने इस सीरीज के सक्सेसर के तौर पर एक न्यू सीरीज पर काम शुरू कर दिया है। इन दिनों Realme GT Neo 6 को लेकर खबरें आ रही हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
पावरफुल प्रोसेसर के साथ आएगी सीरीज
-
रिपोर्ट्स के मुताबिक रियलमी जीटी नियो 6 को पावरफुल प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को 2024 के शुरूआती महीनों में बाजार में उतारा जाएगा।
-
चाइनीज मार्केट में पेश किया जाने वाला ये एकमात्र फोन होगा। जो सबसे कम बजट में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा।
- इस स्मार्टफोन सीरीज में फोटोग्राफी के लिए कैमरा रियलमी अच्छी क्वालिटी का कैमरा ऑफर करेगी। इसमें Sony IMX70 सेंसर प्रदान किया जाएगा। जो OmniVision OV64B के साथ आएगा।
- इसके अलावा फोन में 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। जो 2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करने में सक्षम होगा।
बैटरी और फीचर्स की डिटेल
संभव है कि इन स्मार्टफोन्स में पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4600 एमएएच की बैटरी प्रदान की जाएगी।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम सपोर्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 120 रेट के रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।
ये भी पढ़ें- दो डिवाइस के बीच फाइल शेयरिंग लगेगी बेहद आसान, जानिए Nearby Share कैसे करता है काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।