Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asus ZenFone 5Z की पहली सेल शुरू, जानें मिलने वाले ऑफर्स के बारे में

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jul 2018 02:27 PM (IST)

    Asus Zenfone 5Z की पहली सेल आज से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है, इस फोन पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है

    Asus ZenFone 5Z की पहली सेल शुरू, जानें मिलने वाले ऑफर्स के बारे में

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Asus ZenFone 5Z को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल आज से ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। आपको बता दें कि भारत में इस स्मार्टफोन के 64 जीबी और 256 जीबी वाले वेरिएंट को फिलहाल सेल के लिए उतारा गया है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन की पहली सेल पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asus ZenFone 5Z: कीमत

    आसुस जेनफोन 5Z पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसकी सेल आज दिन के 12 बजे से शुरू हो गई है। फोन दो कलर ऑप्शन- मिटिओर सिल्वर और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे आप एक्सक्लुसिविली फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस फोन की बात करें तो फोन तीन वेरिएंट्स- 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज (कीमत 29,999 रुपये), 6GB रैम + 128GB स्टोरेज (कीमत 32,999 रुपये) और 8GB रैम + 256 (कीमत 36,999 रुपये) स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं।

    Asus ZenFone 5Z: ऑफर्स

    फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड यूजर्स को फ्लैट 2,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा अगर आपके पार एक्सिस बैंक का बज क्रेडिट कार्ड है तो आपको 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही, रिलायंस जियो यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक और 100 जीबी 4जी डाटा ऑफर किया जा रहा है। जियो यूजर्स इस ऑफर को 198 रुपये और 299 रुपये के प्रीपेड प्लान्स के साथ ले सकते हैं।

    Asus ZenFone 5Z: स्पेसिफिकेशन्स

    स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का आइपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसके ऊपर में नॉच दिया गया है। सक्रीन के रेजोल्यूशन की बात करें तो इसमें 1080 x 2246 पिक्सल्स का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 19:9 असपेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.7 गीगा हर्ट्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। मेमोरी की बात करें तो फोन तीन मेमोरी ऑप्शन्स में उपलब्ध है। फोन में बढ़िया कैमरा फीचर दिया गया है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल सेटअप के साथ दिया गया है। वहीं, फ्रंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन का रियर कैमरा 4K वीडियो को सपोर्ट करता है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। साथ ही फोन को पावर देने के लिए 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला वनप्लस 6 से होने वाला है।

    सैमसंग गैलेक्सी J7 Prime पर मिल रहा है डिस्काउंट

    कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी सीरीज के J7 Prime (16GB) की कीमत में 8,300 रुपये की कटौती की है। यूजर्स इस स्मार्टफोन को अब केवल 10,490 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया था। फ्लिपकार्ट पर ब्लैक वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है और गोल्ड वेरिएंट की कीमत 18,642 रुपये है। इस स्मार्टफोन को जुलाई 2016 में 18,790 रुपये में उतारा गया था, अब यह स्मार्टफोन 10,490 रुपये में उपलब्ध है। 

    यह भी पढ़ें:

    Samsung Galaxy J7 Prime और Honor 7A पर मिल रहा 8,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, जानें ऑफर्स

    सैमसंग से पहले हुआवे लॉन्च करेगा दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

    सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सौ बार सोचें, वीजा मिलने में आ सकती है परेशानी

    comedy show banner
    comedy show banner