Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसुस ने घटायी जेनफोन 5 (16 जीबी) की कीमत

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jan 2015 03:28 PM (IST)

    आसुस ने अपने जेनफोन5 (16 जीबी) की कीमत में कटौती की है, अब यह बाजार में 9,999 रुपये में उपलब्‍ध है। इसके पहले इस कीमत पर जेनफोन5 (8 जीबी) वर्जन उपलब्‍ध था।

    नई दिल्ली। आसुस ने अपने जेनफोन5 (16 जीबी) की कीमत में कटौती की है, अब यह बाजार में 9,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके पहले इस कीमत पर जेनफोन5 (8 जीबी) वर्जन उपलब्ध था।

    अभी हाल ही में लास वेगास में आयोजित हुए टेक शो ‘सीइएस’ में आसुस ने जेनफोन 2 लांच किया था। यह जेनफोन 5 का सक्सेसर है, हालांकि अभी इसके भारत में लांच होने को लेकर कोई सूचना नहीं है।

    जेनफोन5 चारकोल ब्लैक, पर्ल व्हाइट, चेरी रेड और कैंपेन गोल्ड में उपलब्ध है। 5.5 मिमी पतले आसुस जेनफोन5 में 1280X720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 5 इंच का आइपीएस पैनल, 1.6 जीएचजेड का इंटेल एटम जेड2560 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2110 एमएएच की बैटरी है। जुलाई 2014 में लांच हुआ यह फोन एंड्रायड 4.3 जेली बिन पर आधारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: 4 जीबी रैम के साथ आया आसुस का जेनफोन2