Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ASUS ROG Ally 8 series में जल्द लॉन्च होंगे नए स्मार्टफोन, लॉन्चिंग डेट को लेकर मिला बड़ा अपडेट

    ASUS अपने यूजर्स के लिए ROG Ally 8 series में नए स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। नए स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे। माना जा रहा है कि ROG Ally 8 series को कंपनी Snapdragon 8 Gen 3 processor के साथ लाने जा रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपकमिंग सीरीज में लाए जाने वाले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर ऑफिशियल जानकारी दी है।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 12 Dec 2023 01:55 PM (IST)
    Hero Image
    ASUS ROG Ally 8 series में जल्द लॉन्च होंगे नए स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ASUS अपने यूजर्स के लिए ROG Ally 8 series में नए स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। नए स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे।

    माना जा रहा है कि ROG Ally 8 series को कंपनी Snapdragon 8 Gen 3 processor के साथ लाने जा रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपकमिंग सीरीज में लाए जाने वाले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर ऑफिशियल जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब लॉन्च हो रही है ROG Ally 8 series

    दरअसल, ASUS ROG Ally 8 series चीन में लॉन्च होने जा रही है। इसी के साथ कंपनी ने ROG Ally 8 series की लॉन्चिंग डेट को लेकर जानकारी दी है। ROG Ally 8 series को कंपनी अगले साल 16 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने एक टीजर के साथ लॉन्च इवेंट को लेकर जानकारी दी है।

    हालांकि, फोन की डिटेल्स को लेकर अभी तक खास जानकारियां नहीं हैं। ROG Ally 8 series का लॉन्चिंग इवेंट 7:30 PM (GMT+8) पर शुरू होगा। यह समय भारत में 17 जनवरी, 1:00AM का होगा।

    ये भी पढ़ेंः Redmi 13C VS Redmi 12C: 7999 में कौन-सा स्मार्टफोन है बेस्ट, यहां समझें दोनों में अंतर

    ASUS ROG Phone 8 series की खूबियां

    बता दें, ASUS ROG Phone 8 series के स्पेसिफिकेशन को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। फोन के टीजर में फोन का बैक डिजाइन देखा गया है। हालांकि, यह भी आधा ही नजर आया है।

    इस सीरीज में कंपनी ROG Phone 8, ROG Phone 8 Pro और ROG Phone 8 Ultimate को ला सकती है। इस सीरीज के चिपसेट को लेकर जानकारी गीकबेंच लिस्टिंग से सामने आई थी। इसी के साथ अपकमिंग सीरीज के ग्लोबल लॉन्च की डेट को लेकर भी जानकारी नहीं मिली है।