Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asus का नया लैपटॉप हुआ भारत में लॉन्च, 14-इंच का है डिस्प्ले; कीमत 18,990 रुपये

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 03:10 PM (IST)

    Asus Chromebook CX14 गुरुवार को भारत में लॉन्च हुआ। इसमें 14-इंच FHD+ IPS डिस्प्ले, Intel Celeron N4500 प्रोसेसर, 8GB RAM, और 128GB eMMC स्टोरेज है। इसमें MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और Titan C सिक्योरिटी चिप भी है। इसकी शुरुआती कीमत 18,990 रुपये रखी गई बै। इसे फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है।  

    Hero Image

    Asus Chromebook CX14 को भारत में लॉन्च किया गया है। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट्स में डेब्यू के लगभग दो महीने बाद Asus Chromebook CX14 गुरुवार को भारत में लॉन्च हुआ। लैपटॉप में 14-इंच फुल HD+ IPS डिस्प्ले और 180-डिग्री 'लेट-फ्लैट' हिंज डिजाइन है। ये Intel Celeron Processor N4500 से लैस है, जिसे 8GB RAM और eMMC ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। Asus का दावा है कि Chromebook CX14 में ड्यूरेबिलिटी के लिए MIL-STD-810H US मिलिट्री स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन और Google द्वारा डेवलप्ड Titan C सिक्योरिटी चिप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asus Chromebook CX14 की भारत में कीमत और उपलब्धता

    Asus Chromebook CX14 की भारत में कीमत TN (Twisted Nematic) LCD स्क्रीन वाले मॉडल के लिए 18,990 रुपये से शुरू है। वहीं, Chromebook CX14 के IPS वेरिएंट की कीमत 20,990 रुपये तय की गई है। ये Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है और जल्द इसे Amazon पर भी ऑफर किया जाएगा। Asus Chromebook CX14 की खरीद पर बायर्स को 100GB Google Cloud स्टोरेज कॉम्प्लिमेंट्री मिलेगा।

    Asus Chromebook CX14 के स्पेसिफिकेशन्स

    Asus Chromebook CX14 में 14.0-इंच फुल HD (1,920 x 1,080 पिक्सल) TN/IPS स्क्रीन है, जिसमें 300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 45 परसेंट NTSC कलर गैमट कवरेज है। लैपटॉप Intel Celeron Processor N4500 से लैस है, जिसे 8GB तक LPDDR4X RAM और 128GB तक eMMC ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

    Asus ने इसे बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए MIL-STD-810H US मिलिट्री स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन और अनऑथराइज्ड एक्सेस रोकने और साइबर थ्रेट्स से प्रोटेक्शन देने के लिए Titan C सिक्योरिटी चिप से लैस किया है। लैपटॉप में 1.35mm की-ट्रैवल के साथ फुल-साइज्ड Chiclet कीबोर्ड भी है।

    Asus Chromebook CX14 के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 शामिल हैं। I/O पोर्ट्स के मामले में, लैपटॉप में DisplayPort 1.2 सपोर्ट के साथ USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट , HDMI 1.4, USB 3.2 Gen 1 Type-A पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और Kensington Lock है।

    लैपटॉप की डायमेंशन्स 324.5 x 214.4 x 17 mm हैं और वजन 1.39 kg है। इसमें इंटीग्रेटेड डुअल माइक्रोफोन्स और Google Assistant सपोर्ट के साथ के साथ डुअल 2W स्पीकर्स हैं। Chromebook CX14 42Wh बैटरी से बैक्ड है और USB Type-C AC अडैप्टर के साथ शिप होगा।

    यह भी पढ़ें: कूलर भी चलेगा और ठंडक भी मिलेगी, 5 हजार का ये डिवाइस दिलाएगा चिपचिपी उमस से राहत