Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग को इस तरह बदल रहा AI, आपकी हर हरकत पर नजर रखती है ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 19 Jul 2023 05:03 PM (IST)

    Artificial Intelligence based Applications Of Social Media Platform Education Healthcare Agriculture एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल लगभगर हर फील्ड में हो रहा है। बात चाहे हेल्थकेयर की हो या एग्रीकल्चर की हर फील्ड में यह यूजर के काम को तेजी से करने में एक बड़ी मदद बन रही है। हर फील्ड के लिए एक अलग एआई एप्लीकेशन की सुविधा मौजूद है।

    Hero Image
    AI based Applications Of Social Media Platform Education Healthcare Agriculture

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अब बहुत से फिल्ड में किया जा रहा है। बात चाहे, ऑनलाइन शॉपिंग की हो या एग्रीकल्चर की हर फील्ड के लिए एआई आधारित एप्लीकेशन की सुविधा मौजूद है।

    रोजाना की जिंदगी से जुड़े काम से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के हेवी टास्क एआई एप्लीकेशन की मदद से आसान हो रहे हैं। इस आर्टिकल में अलग-अलग फिल्ड में एआई बेस्ड एप्लीकेशन के कामों को ही बता रहे हैं-

    एजुकेशन एप्लीकेशन

    एजुकेशन के फिल्ड में एआई एप्लीकेशन टीचर्स और स्टूडेंट्स की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। स्मार्ट कंटेंट क्रिएशन से लेकर पर्सनलाइज्ड लर्निंग तक, यूजर के काम आसान बनाने के लिए एआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिनिस्ट्रेशन टास्क जैसे स्टूडेंट्स को ग्रेड देना, पैरेंट्स से बच्चे के बारे में बात करना और एक समय पर बहुत से कोर्स को मैनेज करने के लिए ऑटो प्राइवेट मैसेज की मदद ली जा रही है।

    एआई एप्लीकेशन की मदद से बच्चों के लिए ऑडियोबुक्स बनाने जैसे कामों में मदद मिल रही है। इसी तरह टीचर से क्विक रिस्पॉन्स के लिए इंटेलिजेंस वॉइस असिस्टेंट की सुविधा काम में आ रही है।

    • स्मार्ट कंटेंट क्रिएशन की मदद से बच्चों के लिए डिटिजल कंटेंट तैयार किया जा रहा है। किताबों से अलग ऑडियोबुक्स के जरिए बच्चों को एक बेहतर और आसान तरीके से सीखने में मदद मिल रही है।
    • इंटेलिजेंस वॉइस असिसटेंट की मदद से बच्चों को गाइड करने के तरीके में बदलवा हो रहा है। प्रिटिंग प्रेस के खर्चे से अलग बच्चों को टीचर से फास्ट रिस्पॉन्स मिल रहा है।
    • पर्सनलाइज्ड लर्निंग की मदद से टीचर्स हर बच्चे की एक्टिविटी को ट्रैक कर पाने और उन्हें बेहतर तरीके से समझ पा रहे हैं।

    ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन

    हर यूजर को ऑनलाइन शॉपिंग करना भाता है। यह समय की बचत के साथ शॉपिंग का स्मार्ट और फास्ट तरीका भी है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के साथ एआई का इस्तेमाल कंपनियों को यूजर को लुभाने में मदद कर रहा है। इंवेंटरी मैनेजमेन्ट जैसे मुश्किल काम से लेकर मार्केट डिमांड को लेकर प्रीडिक्शन और एनालिसिस में कंपनियों को मदद मिल रही है।

    • एआई के साथ इनवेंटरी को अप टू डेट रखने के साथ-साथ उन सभी चीजों को ट्रैक करने की सुविधा मिल रही, जिन्हें मैन्युअली मैनेज करना मुश्किल होता है।

    एग्रीकल्चर एप्लीकेशन

    एआई एप्लीकेशन एग्रीकल्चर फिल्ड से जुड़े कामों में भी यूजर की बड़ी मदद साबित हो रहे हैं। किसान को अच्छी फसलों को बोने से लेकर मिट्टी की जानकारी देने तक के काम एआई एप्लीकेशन की मदद से पूरे किए जा रहे हैं।

    इतना ही नहीं, एआई टेक्नोलॉजी के साथ मौसम और पौधे -मिट्टी में मौजूद कमियों की जानकारी के साथ किसान के काम आसान हो रहे हैं। एआई बेस्ड सर्विस की मदद से किसान को पौधे-मिट्टी की गुणवत्ता में कमी को लेकर जानकारी मिलती है।

    • एआई की मदद से किसानों को मौसम की जानकारी पहले ही मिलना संभव हुआ है। इस सुविधा के साथ किसानों को फसल से जड़े फैसले लेने में मदद मिल रही है।
    • एआई बेस्ड ऐप जैसे plantix की मदद से यूजर्स को मिट्टी की गुणवत्ता की जानकारी मिलना संभव हुआ है।

    फाइनेंस एप्लीकेशन

    एआई टेक्नोलॉजी की मदद से फाइनेंस के सेक्टर में यूजर को पर्सनल, बिजनेस और कंज्यूमर फाइनेंस को लेकर मदद मिल रही है।

    पैसे को मैनेज करने से लेकर इसकी सेफ्टी-सिक्योरिटी को लेकर एआई ऐप मदद कर रहे हैं। खास कर साइबर फ्रॉड को रोकने और यूजर को साइबर अटैक से बचाने के लिए एआई टेक्नोलॉजी काम में आ रही है।

    • एआई का इस्तेमाल पर्सनल फाइनेंस में भी यूजर के लिए एक बड़ी मदद बन रहा है। चैटबॉट से सलाह लेकर पैसे को मैनेज करना यूजर्स के लिए पहले से ज्यादा आसान हुआ है।
    • एक यूजर को पर्सनल यूज के लिए दिए गए पैसे में सुरक्षा मानकों की जरूरत महसूस होती है। यूजर की बैंकिंग जानकारियों को सुरक्षा देने के लिए एआई की मदद काम आसान कर रही है

    सोशल मीडिया एप्लीकेशन

    डिजिटल वर्ल्ड में एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए एक इंटरनेट यूजर की मदद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म करते हैं। ऐसे में वर्चुअल वर्ल्ड की ऑडियंस से रेवेन्यू जनरेट करने के लिए भी एआई टेक्नोलॉजी मददगार साबित हो रही है।

    यूजर को उनकी पसंद के कंटेंट सजेशन देने से लेकर उनकी किसी भाषा को लेकर ट्रांसलेशन में मदद करने तक एआई टेक्नोलॉजी काम में आ रही है। बात चाहे ट्विटर की हो या फेसबुक, इंस्टाग्राम की हर दूसरे प्लेटफॉर्म के लिए एआई की मदद ली जा रही है।

    • इंस्टाग्राम पर एआई की मदद से यूजर्स को एक बेहतर एनवायरमेंट उपलब्ध करवाया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर अभद्र भाषा वाले कमेंट्स हटाने में एआई मददगार हैं।
    • ट्विटर पर एआई टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर को उनकी पसंद का कंटेंट सजेशन देने और यूजर को बेहतर कंटेंट देना सुनिश्चित किया जा रहा है।
    • फेसबुक पर एआई टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स को एक हेल्दी कनवर्सेशन और ट्रांसलेशन की सुविधा मिल रही है।

    हेल्थकेयर एप्लीकेशन

    एआई टेक्नोलॉजी ने अपनी जगह हेल्थकेयर सेक्टर में भी बनाई है। किसी बीमारी को डिटेक्ट करने से लेकर नए मेडिकेशन की जानकारी के लिए एआई की मदद ली जा रही है।

    मरीज की बॉडी को स्कैन करने के लिए एआई बेस्ड मेडिकल इमेज एनालिसिस की मदद काम में आ रही है। इतना ही नहीं, किडनी से जुड़ी बीमारियों तक का इलाज बनने में एआई टेक्नोलॉजी अपनी अहम भूमिका निभा रही है।

    • एआई सपोर्ट वाले मेडिकल इमेज टूल की मदद से डॉक्टर के लिए मरीज की बॉडी एग्जामिन करना पहले से ज्यादा आसान और फास्ट हो गया है। इतना ही नहीं, गंभीर मरीज के इलाज में भी यह मददगार साबित हो रहा है।
    • एआई की मदद से किडनी से जुड़ी बीमारी (Acute Kidney Injury) को ट्रैक किया जाना संभव हुआ है। एआई टेक्नोलॉजी की मदद से एडवांस में AKI को प्रीडिक्ट करने में मदद मिल रही है।