Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    देसी चैटिंग ऐप अरट्टाई की डाउनलोड में आई गिरावट, वॉट्सऐप से है सीधा मुकाबला

    Updated: Tue, 28 Oct 2025 01:40 PM (IST)

    देसी मैसेजिंग ऐप अरट्टाई, जिसे वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए भारतीय कंपनी Zoho ने लॉन्च किया था, की लोकप्रियता में गिरावट देखी जा रही है। पहले डाउनलोड के मामले में शीर्ष पर रहने के बाद, ऐप की रैंक में लगातार गिरावट आई है। वॉट्सऐप के मुकाबले अरट्टाई के सब्सक्राइबर्स की संख्या भी काफी कम है। अरट्टाई एक तमिल शब्द है जिसका अर्थ है बातचीत।

    Hero Image

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देसी मैसेजिंग ऐप अरट्टाई की लोकप्रियता धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही है। यह मैसेजिंग ऐप को भारतीय कंपनी Zoho ने लॉन्च किया है, जिसे वॉट्सऐप को टक्कर देने वाली मेड इंडिय ऐप के रूप में देखा जा रहा है। अरट्टाई ऐप गूगल प्ले स्टोर पर पिछले दो हफ्तों से डाउनलोड के मामले में पहले पायदान पर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऐप के समर्थन में कई केंद्रीय मंत्री से लेकर भारतीय बिजनेसमैन आए थे। अब ऐप के डाउनलोड में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है। ऐप्स के डाउनलोडिंग पर नजर रखने वाली कंपनी सेंसर टॉवर के मुताबिक, 3 से 11 नवंबर के बीच सभी गूगल प्ले स्टोर पर फ्री ऐप कैटगरी में अरट्टाई पहले पायदान पर था।

    करीब दो हफ्ते पहली रैंक रहने के बाद 20 अक्टूबर को इसकी डाउनलोड रैंक गिरकर 47वीं हो गई है। इसके बाद इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली। 24 अक्टूबर को ऐप की रैंक 75वीं, 26 अक्टूबर को यह गिरकर और नीचे 80 पर पहुंच गई। बात करें वॉट्सऐप की तो 26 अक्टूबर को इसकी डाउनलोड रैंक 21वीं थी।

    सब्सक्राइबर्स की बात करें तो वॉट्सऐप अरट्टाई से कई गुना आगे हैं। वॉट्सऐप के पास 60 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। वहीं अरट्टाई के डाउनलोड नंबर अभी 75 लाख के आसपास हैं।

    अरट्टाई का क्या मतलब होता है?

    इंडियन मैसेजिंग ऐप अरट्टाई शब्द तमिल भाषा का है। इस शब्द का मतलब चैट यानी बातचीत है। अरट्टाई ऐप में यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो इसे वॉट्सऐप से अलग बनाते हैं।

    यह भी पढ़ें- Apple ऐप स्टोर पर नंबर 1 बना ये 'मेड-इन-इंडिया' मैसेजिंग ऐप, क्या WhatsApp को कर देगा रिप्लेस?