Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल सितंबर में लॉन्च हो सकता है Apple का पहला फोल्डेबल iPhone: रिपोर्ट

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    Apple 2026 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकता है जिसकी कीमत 1999 डॉलर (लगभग 1.74 लाख रुपये) बताई जा रही है। iPhone Fold में 7.8-इंच की इनर डिस्प्ले और 5.5-इंच की कवर स्क्रीन हो सकती है। ये बुक-स्टाइल डिजाइन में आ सकता है और सीमित यूनिट्स में लॉन्च होने की संभावना है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

    Hero Image
    अगले साल सितंबर में Apple का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च हो सकता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple 2026 में अपने बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल फोन iPhone Fold के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री कर सकता है। हालांकि Apple ने फोल्डेबल iPhone को लेकर अभी तक कोई जानकारी आधिकारिक रूप से साझा नहीं की है, लेकिन JPMorgan ने कथित तौर पर इसके लॉन्च टाइमलाइन, कीमत और संभावित स्पेसिफिकेशन्स का अनुमान लगाया है। माना जा रहा है कि फोल्डेबल iPhone बुक-स्टाइल फोल्डेबल फॉर्म फैक्टर में आएगा। इसमें 7.8-इंच की इंटरनल फ्लेक्सिबल डिस्प्ले और 5.5-इंच की कवर स्क्रीन हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JPMorgan के एनालिस्ट Samik Chatterjee द्वारा लिखे गए लेटेस्ट इन्वेस्टर नोट को CNBC ने एक्सेस किया। इसमें फोल्डेबल iPhone से जुड़ी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फॉल में आने वाली iPhone 17 सीरीज में सिर्फ मामूली अपग्रेड्स की उम्मीद है, इसलिए इन्वेस्टर्स का ध्यान पहले से ही Apple की 2026 लाइनअप की ओर शिफ्ट हो रहा है। एनालिस्ट के मुताबिक, Apple का पहला फोल्डेबल iPhone सितंबर 2026 में iPhone 18 लाइनअप का हिस्सा बनकर लॉन्च होगा। इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स और इंडस्ट्री सप्लाई चेन सोर्सेस ने फोल्डेबल iPhone के लिए सितंबर 2026 का लॉन्च टाइमलाइन बताया है।

    Apple का फोल्डेबल iPhone संभवतः बुक-स्टाइल फोल्डिंग डिजाइन के साथ आएगा, जो Samsung के Galaxy Z Fold सीरीज से मिलता-जुलता होगा। इसमें 7.8-इंच की इनर डिस्प्ले और 5.5-इंच की आउटर डिस्प्ले हो सकती है, जिसमें इनर पैनल क्रीज-फ्री होने की उम्मीद है।

    Apple Foldable iPhone की संभावित कीमत

    एनालिस्ट के मुताबिक, Apple के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 1,999 डॉलर (लगभग 1,74,000 रुपये) हो सकती है। ये कंपनी के लिए 65 डॉलर बिलियन की रेवेन्‍यू ऑपर्च्युनिटी बना सकता है। उनका ये भी कहना है कि ये फोल्डेबल iPhone फिस्कल ईयर 2027 में ‘low-teens million units’ में बिक सकता है, और फिस्कल ईयर 2029 तक इसकी बिक्री बढ़कर मिड-40 मिलियन यूनिट्स तक पहुंच सकती है।

    Chatterjee ने Amphenol (इलेक्ट्रॉनिक कनेक्टर्स बनाने वाली कंपनी) और Corning (स्पेशलिटी ग्लास मेकर) को Apple के फोल्डेबल iPhone की सप्लाई चेन में अहम फायदा पाने वाले कंपनियों के रूप में पहचाना है। उन्होंने बताया कि इन कंपनियों को फायदा 'वॉल्यूम नहीं बल्कि फोल्डेबल फोन में हाई कंटेंट' से मिलेगा।

    पहले के लीक्स में iPhone Fold के बेस वेरिएंट की कीमत 2,300 डॉलर (लगभग 1,99,000 रुपये) बताई गई थी। Apple इस फोन को लिमिटेड यूनिट्स में लॉन्च कर सकता है। ये फोल्डेड स्टेट में 9.2mm और अनफोल्डेड स्टेट में 4.6mm थिक हो सकता है। इसमें एल्युमीनियम एलॉय मिडल फ्रेम और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: Google ने अपने AI Mode को किया अपग्रेड, अब मिलेंगे ये चार नए फीचर्स