Move to Jagran APP

Apple WWDC 2023: इन iPhone में नहीं मिलेगा iOS 17? कंपनी आज कर सकती है नए सॉफ्टवेयर अपडेट का एलान

Apple WWDC 2023 आज एपल का WWDC इवेंट होने जा रहा है। इसी के साथ कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई नए प्रोडक्ट्स का एलान कर सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी iOS 17 को रिलीज कर सकती है। (फोटो- पेक्सल)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Mon, 05 Jun 2023 07:59 AM (IST)Updated: Mon, 05 Jun 2023 09:13 AM (IST)
Apple WWDC 2023: इन iPhone में नहीं मिलेगा iOS 17? कंपनी आज कर सकती है नए सॉफ्टवेयर अपडेट का एलान
Apple WWDC 2023 Only These iPhones May Get iOS 17 Update Check The List

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आईफोन मेकर कंपनी एपल का साल का सबसे बड़ा इवेंट आज से शुरू हो रहा है। भारतीयसमयानुसार एपल का वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्ररेंस इवेंट रात साढ़े दस बजे शुरू होगा। वहीं एपल के इस इवेंट के साथ माना जा रहा है कि कंपनी अपने यूजर्स के नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 17 का एलान कर सकती है।

loksabha election banner

हालांकि, एपल का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट किन यूजर्स को मिलेगा यह भी एक बड़ा सवाल है। अगर आप भी एपल यूजर हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। यहां आईफोन की लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं, जिनमें नए सॉफ्टवेयर अपडेट को पाया जा सकता है।

किन आईफोन में नहीं मिल सकता है iOS 17 अपडेट?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन के कुछ पुराने वर्जन में नए सॉफ्टवेयर अपडेट को नहीं पाया जा सकेगा। इन आईफोन में iPhone X, iPhone 8 और iPhone 8 Plus शामिल होना माना जा रहा है।

किन आईफोन में मिल सकता है iOS 17 अपडेट?

आईफोन का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट आईफोन के नए वर्जन में पाया जा सकेगा। इन आईफोन की लिस्ट में iPhone 14 series, iPhone 13 series, iPhone 12 series,iPhone 11 series को शामिल किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें कंपनी का नया सॉफ्टवेयर अपडेट iPhone 14 Pro Max, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Plus, iPhone 14, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 12 Pro Max, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 11 Pro Max, iPhone 11 Pro, iPhone 11 को मिल सकता है। इसके अलावा, कंपनी नए सॉफ्टवेयर अपडेट को iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone SE 2022,iPhone SE 2020 के लिए पेश कर सकती है।

कौन-से नए अपडेट के साथ आएगा iOS 17?

माना जा रहा है कि कंपनी आईओएस 17 अपडेट के साथ स्मार्ट डिस्प्ले मोड, अपडेटेड हेल्थ ऐप, अपडेटेड एपल एयर, जनरलिंग ऐप ,अपडेटेड एपल म्यूजिक ऐप, ,अपडेटेड एपल शेयरप्ले, ,अपडेटेड एपल वॉलेट ऐप, लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन जैसे फीचर पेश कर सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.