Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple ने करोड़ों iPhone यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी! तुरंत इस काम को करने की दी सलाह

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 03:00 PM (IST)

    एप्पल ने iPhone यूजर्स को iOS 18.5 अपडेट करने की सलाह दी है। यह अपडेट कई बड़ी सुरक्षा खामियों को ठीक करता है जो हैकर्स को डिवाइस पर कंट्रोल दे सकती थीं। कंपनी ने कॉल हिस्ट्री Core Bluetooth CoreAudio CoreMedia FaceTime और iCloud डॉक्यूमेंट शेयरिंग सिस्टम से जुड़ी कमियों को भी फिक्स किया है।

    Hero Image
    Apple ने करोड़ों iPhone यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल ने हाल ही में iPhones के लिए iOS 18.5 अपडेट रिलीज किया है। इस नए अपडेट के साथ ही कंपनी ने करोड़ों iPhone यूजर्स के लिए चेतावनी भी जारी की है, जिसमें यूजर्स को अपने डिवाइस को तुरंत iOS 18.5 में अपडेट करने की सलाह दी गई है। यह चेतावनी ऑपरेटिंग सिस्टम के पिछले वर्जन में मिली गंभीर सुरक्षा खामियों के बाद आई है। कंपनी का कहना है कि उसने कई गंभीर खामियों को फिक्स करने के लिए iOS 18.5 अपडेट रोल आउट किया है, जो हैकर्स को डिवाइस पर कंट्रोल करने की परमिशन दे सकती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्पल ने इन कमियों के बारे में बात करते हुए बताया है कि iOS 18.5 के साथ सबसे गंभीर बग्स को फिक्स किया गया है। दरअसल कंपनी ने iPhone 16e पर बेसबैंड एलिमेंट में एक खामी के बारे में बताया है। इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स नेटवर्क को अनस्टेबल कर सकते हैं।  

    कॉल हिस्ट्री सिस्टम को किया फिक्स

    इसके अलावा, एक और बड़ी खामी कॉल हिस्ट्री सिस्टम से जुड़ी थी, जहां अनइंस्टॉल किए गए ऐप्स से डिलीट किए गए कॉल लॉग अभी भी स्पॉटलाइट सर्च रिजल्ट में दिखाई दे रहे थे, जिससे प्राइवेसी का खतरा पैदा हो जाता है। Apple ने खुलासा किया कि उसने Core Bluetooth की एक खामी को भी भी ठीक कर लिया गया है, जो ऐप्स को सेंसिटिव यूजर डेटा तक एक्सेस दे सकती थी। इसके साथ ही कंपनी ने CoreAudio और CoreMedia बग को भी फिक्स किया है जिससे तैयार की गई फाइल्स ऐप क्रैश का कारण बन सकते थे।

    FaceTime और iCloud का ये बग भी किया फिक्स

    टेक दिग्गज ने FaceTime को इफेक्ट करने वाली एक गंभीर समस्या को भी इस नए अपडेट के साथ फिक्स किया है। दरअसल, कॉल के दौरान माइक्रोफोन को म्यूट करने से हमेशा ऑडियो ट्रांसमिशन बंद नहीं होता था। इसके अलावा कंपनी ने iCloud डॉक्यूमेंट शेयरिंग सिस्टम की कुछ कमियों को भी सुधार लिया है, जो हैकर्स को यूजर्स की परमिशन के बिना फोल्डर शेयर करने की सुविधा दे रहा था। इसलिए अगर आप भी iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं तो अभी अपने फोन को अपडेट कर लें। 

    यह भी पढ़ें: iPad यूजर्स को जल्द मिल सकती है एक और खुशखबरी! मेटा कर रहा खास तैयारी