Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPad यूजर्स को जल्द मिल सकती है एक और खुशखबरी! मेटा कर रहा खास तैयारी

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 01:30 PM (IST)

    मेटा जल्द ही iPad यूजर्स के लिए Instagram का नेटिव ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐप की टेस्टिंग चल रही है और इस साल के अंत तक इसे रिलीज किया जा सकता है। तकनीकी कारणों और एप्पल के साथ तनाव के चलते iPad यूजर्स को Instagram के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

    Hero Image
    iPad यूजर्स को जल्द मिल सकती है एक और खुशखबरी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा ने हाल ही में iPad यूजर्स के लिए WhatsApp ऐप लॉन्च किया था जिसके बाद से iPad यूजर्स काफी खुश दिख रहे हैं। वहीं, अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी इंस्टाग्राम को भी iPad यूजर्स के लिए पेश करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेटा iPad के लिए एक नेटिव Instagram ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिसकी फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। अगर सब सही रहा तो इस साल के एंड तक इसे रिलीज किए जाने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी क्यों करा रही इतना इंतजार

    यह खबर कई रिपोर्ट्स में सामने आ चुकी है। हाल ही में ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने भी इसकी पुष्टि की है। गुरमन के अनुसार मेटा के कर्मचारी पहले से ही इंस्टाग्राम के iPad वर्जन की टेस्टिंग कर रहे हैं। एक दशक से भी ज्यादा टाइम से इंस्टाग्राम iPad पर नहीं है। कई यूजर्स को ऐप के जूम-इन iPhone वर्जन से काम चलाना पड़ रहा है, जिसने कभी भी iPad के बड़े और ज्यादा इमर्सिव डिस्प्ले का फायदा नहीं उठाया। लेकिन सवाल ये है की आखिर मेटा ने iPad यूजर्स को इतने लंबे समय तक इंतजार क्यों करवाया?

    टेक इनसाइडर्स का कहना है कि टेक्निकल और पर्सनल रीजन की वजह से अभी तक iPad के लिए नेटिव Instagram ऐप लॉन्च नहीं किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और एप्पल के टिम कुक के बीच भी लगातार तनाव रहा है, लेकिन iPad के लिए WhatsApp की हालिया रिलीज के साथ ऐसा लग रहा है कि मेटा आखिरकार पुरानी शिकायतों को पीछे छोड़ने और यूजर्स की जरूरतों पर फोकस कर रहा है।

    फोटो, वीडियो क्वालिटी को लेकर टेंशन में कंपनी

    वहीं, गुरमन ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि बड़ी स्क्रीन पर फोटो क्वालिटी को लेकर पिछली चिंताओं की वजह से भी इस ऐप के रिलीज में देरी हुई है। हालांकि अब Instagram खुद बदल रहा है और यह हाई-रिजाल्यूशन वाली फोटो, वाइडस्क्रीन वीडियो और लॉन्ग फॉर्म कंटेंट का सपोर्ट करता है जो टैबलेट ब्राउज़िंग के लिए एकदम सही है। इसके अलावा ये नया ऐप अब यूट्यूब और TikTok जैसे प्लेटफॉर्म को टक्कर दे सकता है।

    यह भी पढ़ें: खुशखबरी! iPad यूजर्स के लिए WhatsApp का डेडिकेटेड ऐप लॉन्च, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स