iOS 26 Features: iPhone यूजर्स की होगी मौज, ऑटोमेटिक ट्रांसलेशन के साथ मिलेगा WhatsApp जैसा फीचर
Apple के आगामी एनुअल डेवलपर इवेंट WWDC 2025 में iOS 26 से पर्दा उठने की उम्मी है। रिपोर्ट्स में म्यूजिक ऐप नोट्स मैसेज और कार प्ले के नए फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आ रही हैं। iOS 26 में ऑटोमेटिक ट्रांसलेशन और वॉट्सऐप की तरह पोल क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple का एनुअल डेवलपर इवेंट WWDC 2025 में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 से पर्दा उठाने वाला है। एपल के नए ओएस को लेकर काफी जानकारी सामने आ चुकी हैं। कंपनी डिजाइन के साथ-साथ नए फीचर्स पर भी काम कर रही है।
नए रिपोर्ट्स में कंपनी म्यूजिक ऐप, नोट्स, मैसेज और कार प्ले के नए फीचर्स की जानकारी सामने आ रही है। यहां हम आपको अपकमिंग iOS 26 के बारे में अब तक सामने आई जानकारी के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
इंट्रोड्यूस करने वाला है।
iOS 26 में क्या-क्या मिलेगा?
- ऑटोमेटिक ट्रांसलेशन: Apple के अपकमिंग iOS 26 में ऑटोमेटिक ट्रांसलेशन फीचर देने की प्लानिंग कर रहा है। यह फीचर मैसेजिंग ऐप में मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स रिसीव हुए मैसेज को अपनी पसंद की भाषा में ट्रांसलेट कर पाएंगे। यह फीचर ट्रैवलिंग के दौरान काफी हेल्पफुल होगा।
- पोल क्रिएट: इसके साथ ही यूजर्स को वॉट्सऐप की तरह पोल क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा। यह कंपनी एआई फीचर्स का हिस्सा होगा। फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि कंपनी के पुराने मॉडल जिसमें एपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट नहीं मिलता है। उनमें यह कैसे काम करेगा।
- नया डिजाइन : iOS 26 को लेकर बताया जा रहा है कि कंपनी इस बार इसके डिजाइन को पूरी तरह बदलने वाली है। इसके साथ ही कंपनी कार प्ले में भी बदलाव करने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी आईफोन, आईपैड, मैक, टैब और वियरेबल के ऑपरेटिंग सिस्टम डिजाइन को एक जैसे एलिमेंट देना चाहती है। ये कंपनी के विजन ओएस के प्रेरित होंगे।
- कैमरा ऐप: iOS 26 अपडेट के साथ एपल कैमरा ऐप को रिडिजाइन करने जा रही है। इसके साथ ही वह एआई पावर्ड बैटरी मैनेजमेंट, नए गेमिंग ऐप के साथ-साथ हेल्थ ऐप में भी कई सारे बदलाव करने वाली है।
iOS 26 अपडेट कब होगा रिलीज
iOS 26 को लेकर फिलहाल बताया जा रहा है कि कंपनी जून में होने वाले WWDC 2025 में इससे पर्दा उठाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो iOS 26 सपोर्ट करने वाले मॉडल को इस साल के अंत तक इसका अपडेट मिलने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।