Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI कर रहा 'मम्मी' वाले काम...फल-सब्जियां ताजा हैं या नहीं मिनटों में बताएगा; जानिए कैसे

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 11:22 AM (IST)

    स्मार्टफोन में AI के आने से अब फल और सब्जियों की ताजगी का पता लगाना आसान हो गया है। ChatGPT जैसे टूल्स के लाइव वीडियो फीचर से आप इमेज इनपुट और वीडियो एनालिसिस का उपयोग करके यह जान सकते हैं कि कोई फल या सब्जी फ्रेश है या नहीं। AI तस्वीर में मौजूद फल या सब्जी के रंग टेक्सचर और अन्य लक्षणों को देखकर बताता है कि वह ताजा है।

    Hero Image
    AI कर रहा 'मम्मी' वाले काम...फल-सब्जियां ताजा हैं या नहीं मिनटों में बताएगा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जब से स्मार्टफोन में AI की एंट्री हुई है तब से ये डिवाइस और भी ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं। अब तो AI इस लेवल तक पहुंच गया है कि इससे आप ये तक जान सकते हैं कि फल और सब्जियां फ्रेश हैं या नहीं। ये जानने के लिए आपको न तो नाक से सूंघने की जरूरत पड़ेगी, न ही आपको सब्जीवाले को बोलना पड़ेगा। जी हां, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ये मम्मी वाले काम भी चुटकियों में कर सकता है। आप इसके लिए ChatGPT जैसे टूल्स का लाइव वीडियो फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां से आप इमेज इनपुट और वीडियो एनालिसिस का इस्तेमाल करके इसके बारे में जान सकते है कि कोई फल या सब्जी फ्रेश है या नहीं। चलिए पहले जानें कैसे काम करता है ये फीचर...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे काम करता है ये AI फीचर?

    दरअसल, इस काम को करने के लिए AI पहले तस्वीर में मौजूद फल या सब्जी के कलर, टेक्सचर, स्पॉट्स और डीकंपोजिशन के शुरुआती लक्षणों को चेक करता है। इसके बाद ChatGPT का नया वीडियो फीचर ‘Sora’ इसमें और भी बेहतर तरीके से मदद करता है। इतना ही नहीं आप फल या सब्जी की एक छोटी वीडियो क्लिप बना सकते हैं और AI को दिखा के उसके बारे में तुरंत जान सकते हैं कि वो सही है या नहीं। हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने भी इस फीचर को टेस्ट किया और तरबूज फ्रेश है या नहीं ये पता करने के लिए AI की मदद ली।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sajan Mahto (@sajanmahto.ai)

    AI ने एक-एक कर फल के बारे में बताया और उसके कलर और उससे आ रही आवाज के बेस पर कहा कि ये तरबूज काफी रसीला हो सकता है। इसका कलर भी अच्छा दिख रहा है। इसके बाद इन्फ्लुएंसर ने तरबूज को खरीद लिया और टेस्ट करने के लिए जब घर पर तरबूज को कटा तो पता चला AI ने जो-जो बताया वो बिलकुल सही था। तरबूज एक दम फ्रेश और रसीला था। जिससे आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि AI अब आपकी इन कामों में भी काफी बेहतर ढंग से मदद कर सकता है।  

    फल-सब्जियां ताजा हैं या नहीं AI से कैसे पता करें?

    • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल कैमरे से फल या सब्जी की फोटो या वीडियो लेनी होगी।
    • अगर आपने ChatGPT का सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है तो आपको लाइव वीडियो का फीचर भी मिल जाता है।
    • इस फीचर को ऑन करके आप फल-सब्जियां ताजा हैं या नहीं इसके बारे में AI से लाइव बातचीत करके पूछ सकते हैं।
    • वहीं अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है तो ChatGPT में फोटो अपलोड करें या Sora वीडियो फीचर में छोटा वीडियो बनाएं।
    • इसके बाद AI से पूछें कि क्या ये फ्रेश है?
    • अब आपको कुछ ही सेकंड में आपका जवाब मिल जाएगा।

    यह भी पढ़ें: दुनिया में रह जाएंगे बस 10 करोड़ इंसान, AI एक्सपर्ट ने दी चेतावनी; बताया कब तक होगा ऐसा