Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया में रह जाएंगे बस 10 करोड़ इंसान, AI एक्सपर्ट ने दी चेतावनी; बताया कब तक होगा ऐसा

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 03:59 PM (IST)

    जनसंख्या को लेकर एक विशेषज्ञ ने चौंकाने वाला दावा किया है। उनका कहना है कि साल 2300 तक दुनिया की आबादी घटकर सिर्फ 10 करोड़ रह जाएगी। इसकी मुख्य वजह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को बताया जा रहा है जो नौकरियों को छीन लेगा। विशेषज्ञ काक ने कहा कि AI के कारण लोग बच्चे पैदा करने से कतराएंगे जिससे जनसंख्या में भारी गिरावट आएगी।

    Hero Image
    AI एक्सपर्ट ने दी चेतावनी (FILE PHOTO)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया में जनसंख्या को लेकर एक्सपर्ट ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। भारत इस वक्त दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश कहा जाता है। लेकिन कहा जा रहा है आने वाले दिनों में इसकी आबादी में गिरावट देखने को मिलेगी। ये दावा एक एक्सपर्ट ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है साल 2300 तक जनसंख्या घटकर महज 100 मिलियन (10 करोड़) हो सकती है। इसकी एक वजह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी बनेगा।

     AI को लेकर बड़ा दावा 

    ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस पढ़ाने वाले सुभाष काक ने भविष्यवाणी करते हुए दावा किया कि जनसंख्या में गिरावट किसी परमाणु प्रलय के कारण नहीं होगी, बल्कि AI द्वारा हमारी नौकरियों को बदलने के कारण होगी।

    न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, काक ने कहा, 'यह समाज और विश्व समाज के लिए विनाशकारी होने जा रहा है। मुझे लगता है कि लोगों को इसका कोई अंदाजा नहीं है।' उन्होंने कहा, 'कम्प्यूटर या रोबोट भले ही पूरी तरह से सचेत न हो लेकिन वो सब कर लेंगे जो हम करते हैं। क्योंकि हम अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं, उसमें से अधिकतर चीजें रोबोट्स कर सकते हैं।'

    क्यों आगे ऐसा AI प्रमुख ने बताया?

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का युग के लेखक का मानना ​​है कि जन्म दर में गिरावट आएगी, लोग बच्चे पैदा करने से कतराएंगे जिनके भाग्य में आगे चलकर बेरोजगार होना लिखा है। अगर लोग बच्चे पैदा नहीं करेंगे, तो वैश्विक आबादी को एक भयावह झटका लगेगा। ये सब AI की वजह से होगा। इस कारण से 2300 या 2380 तक धरती की जनसंख्या घटकर महज़ 100 मिलियन (10 करोड़) रह सकती है जो कि आज के ब्रिटेन की आबादी के बराबर है।

    काक ने अपने दावे का समर्थन करने के लिए यूरोप, चीन,जापान और दक्षिण कोरिया का उदाहरण दिया, जहां हाल के सालों में जनसंख्या में गिरावट प्रमुख रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner