Move to Jagran APP

Apple अपने iPhone यूजर्स के लिए iOS 17.3 अपडेट करेगा रोलआउट, मिलेगा स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर

Apple इन दिनों अपने iPhone यूजर्स के लिए iOS 17.3 अपडेट रोलआउट करने की तैयारी कर रहा है। अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम को कंपनी टीज कर चुकी है यानी आने वाले दिनों में आईफोन और आईपैड यूजर्स को नए अपडेट मिलने शुरू हो जाएंगे। iOS 17.3 बीटा वर्जन के रिलीज नोट के मुताबिक एपल का नया अपडेट यूजर्स को सिक्योरिटी के लिए स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन ऑफर करेगा।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Thu, 18 Jan 2024 07:36 PM (IST)Updated: Thu, 18 Jan 2024 07:36 PM (IST)
Apple अपने iPhone यूजर्स के लिए iOS 17.3 अपडेट रोलआउट करेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple इन दिनों अपने iPhone यूजर्स के लिए iOS 17.3 अपडेट रोलआउट करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही iOS 17.2 अपडेट पेश किया था।

loksabha election banner

एपल पहले ही डेवलपर्स के लिए iOS 17.3 और iPadOS 17.3 के बीटा वर्जन रिलीज कर चुका है।

अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम को कंपनी टीज कर चुकी है, यानी आने वाले दिनों में आईफोन और आईपैड यूजर्स को नए अपडेट मिलने शुरू हो जाएंगे।

एपल यूजर्स को जल्द ही डिवाइ में नए iOS का सपोर्ट मिलेगा। वहीं रजिस्टर्ड डेवलपर्स सेटिंग ऐप से बीटा प्रोग्राम ज्वॉइन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सबसे पहले "Software Update" पर टैप करना होगा।

यहां "Beta Updates" पर टैप कर iOS 17 और iPadOS 17 Developer Beta प्रोग्राम का टॉगल ऑन करना होगा। बीटा अपडेट डाउनलोड करने के लिए यूजर्स के डिवाइस में Apple ID लिंक होना जरूरी है। 

यह भी पढ़ें- चोर के लिए कबाड़ में बदल जाएगा महंगा iPhone, Apple यूजर्स को जल्द मिलने जा रहा एक तगड़ा फीचर

iOS 17.3 के फीचर्स

  • स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन: iOS 17.3 बीटा वर्जन के रिलीज नोट के मुताबिक एपल का नया अपडेट  यूजर्स को सिक्योरिटी के लिए स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन ऑफर करेगा।
  • इसके लिए FaceID और TouchID की जरूरत होगी जो कई एक्शन के लिए पासकोड सपोर्ट नहीं करता है।
  • Apple ID का पासवर्ड, फाइंड माई स्विच ऑफ, फेसआईडी डिसेबल करने जैसे कई कामों के दौरान यूजर्स को बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन यानी Face ID या Touch ID की जरूरत होगी। 
  • यह फीचर एक्टिवेट हो जाने के बाद यूजर्स को iCloud Keychain, Lost Mode को डिसेबल करने और सफारी शॉपिंग के लिए भी FaceID या Touch ID की जरूरत होगी। 
  • इसके साथ ही लॉक स्क्रीन के लिए नए वालपेपर जोड़े गए हैं।
  • अपडेट में म्यूजिक ऐप में भी कई बदलाव किए गए हैं। ऐप में प्ले लिस्ट दोस्तों के साथ मिलकर तैयार कर सकते हैं और इमोजी रिएक्शन दे सकते हैं।
  • AirPlay की मदद से यूजर्स होटल के टीवी सेट में अपनी पसंद का कॉन्टेंट स्ट्रीम कर सकत हैं।
  • iPhone 14 से लेकर 15 सीरीज तक के iPhones पर क्रैश डिटेक्शन प्रोटेक्शन को ऑप्टिमाइज किया है।

यह भी पढ़ें- Galaxy S24 Series Price: 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आई सैमसंग की नई सीरीज, यहां चेक करें सभी वेरिएंट के दाम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.