Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple का नया स्टोर अब इस शहर में भी खुलेगा, iPhone 17 लॉन्च से पहले कंपनी ने की घोषणा

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 11:34 AM (IST)

    एप्पल जल्द ही आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने भारत में चौथा रिटेल स्टोर खोलने की घोषणा की है। यह नया स्टोर पुणे के कोरेगांव पार्क में 4 सितंबर को खुलेगा। स्टोर की थीम बेंगलुरु के हेब्बल स्टोर जैसी ही होगी जिसमें मोर से प्रेरित आर्टवर्क होगा। नए स्टोर खुलने से ग्राहकों को कम कीमत पर एप्पल प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका मिलेगा।

    Hero Image
    Apple का नया स्टोर अब इस शहर में भी खुलेगा, iPhone 17 लॉन्च से पहले कंपनी ने की घोषणा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल जल्द ही अपनी नई आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है इससे पहले ही कंपनी ने एक और बड़ी घोषणा कर दी है। दरअसल कंपनी ने मंगलवार को भारत में अपने चौथे रिटेल स्टोर की भी घोषणा कर दी है। ये नया Apple स्टोर कोरेगांव पार्क पुणे में 4 सितंबर को खुलेगा। यह घोषणा Apple द्वारा बेंगलुरु में अपने तीसरे रिटेल स्टोर की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथे रिटेल स्टोर की घोषणा Apple द्वारा ऑफिशियल तौर पर अपने बड़े iPhone लॉन्च इवेंट के लिए इन्वाइट से कुछ दिन पहले हुई है, जो सितंबर के पहले हफ्ते में होने की उम्मीद है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...

    कैसी होगी नए एप्पल स्टोर की थीम?

    बता दें कि मंगलवार सुबह एप्पल कोरेगांव पार्क के लिए बैरिकेड का अनावरण किया गया और इसकी थीम भी Apple Hebbal, बेंगलुरु जैसी ही रखी गई है। भारत में तीसरे और चौथे Apple स्टोर में देश के राष्ट्रीय पक्षी और गौरव के प्रतीक मोर से प्रेरित एक आर्टवर्क भी तैयार किया गया है।

    हालांकि Apple ने अभी तक पुणे स्टोर के डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चौथा आउटलेट लगभग 10,000 वर्ग फुट में फैला हो सकता है। यह ऐसे वक्त पर हो रहा है जब नई iPhone 17 सीरीज का लॉन्च होने जा रहा है।

    कम कीमत पर खरीद पाएंगे प्रोडक्ट्स

    भारत में एप्पल के रिटेल स्टोर बढ़ने से ग्राहकों के पास Apple प्रोडक्ट्स को देखने के लिए और भी ज्यादा जगहें होंगी। साथ ही ग्राहक अपने पसंद के प्रोडक्ट्स को बेहतरीन ऑफर्स के साथ सबसे कम कीमत पर खरीद भी पाएंगे।

    बता दें कि पिछले साल अप्रैल 2023 में एप्पल BKC के खुलने के बाद कंपनी ने उसी साल नई दिल्ली के साकेत में भी Apple स्टोर खोला था। हालांकि अब जल्द ही देश में तीसरा और चौथा रिटेल स्टोर भी खुलने जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई के बाद अब इस शहर में खुलने जा रहा Apple का नया रिटेल स्टोर, ओपनिंग 2 सितंबर को