Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-मुंबई के बाद अब इस शहर में खुलने जा रहा Apple का नया रिटेल स्टोर, ओपनिंग 2 सितंबर को

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 03:20 PM (IST)

    Apple ने गुरुवार को ऐलान किया है कि वह बेंगलुरु में अपना नया Apple Hebbal स्टोर खोलने जा रहा है। ये भारत में कंपनी का तीसरा ऑफिशियल रिटेल स्टोर होगा। 2 सितंबर को दोपहर 1 बजे खुलने जा रहा ये स्टोर Phoenix Mall में लोकेटेड है। iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले खुलने वाले इस स्टोर में Today at Apple सेशन्स इन-पर्सन सर्विस और सभी लेटेस्ट Apple प्रोडक्ट्स मिलेंगे।

    Hero Image
    Apple भारत में अपना तीसरा रिटेल स्टोर ओपन करने जा रहा है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह बेंगलुरु में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने जा रहा है। कूपर्टीनो बेस्ड टेक दिग्गज ने नए रिटेल स्टोर की ओपनिंग डेट भी अनाउंस कर दी है। स्टोर को 2 सितंबर को ओपन किया जाएगा। ये Apple BKC और Apple Saket के बाद तीसरा ऑफिशियल Apple store होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में कंपनी के नए रिटेल स्टोर Apple Hebbal की ओपनिंग सितंबर में होगी। आपको बता दें कि कंपनी की नई iPhone 17 series भी सितंबर में ही लॉन्च होती है। ऐसे में संभव है कि स्टोर की ओपनिंग नए फोन्स की लॉन्चिंग के साथ ही की जाए। Apple Hebbal Store मंगलवार, 2 सितंबर को दोपहर 1 PM IST पर खुलेगा।

    ये Apple की इंडिया में रिटेल एक्सपेंशन का हिस्सा है। कस्टमर्स इस नए Apple store में बेंगलुरु आकर इन-पर्सन सर्विस ले सकते हैं। Apple ने कन्फर्म किया कि Apple Hebbal का बैरिकेड गुरुवार सुबह रिवील किया गया।

    Apple ने अपने स्टेटमेंट में कहा, इंडिया के नेशनल बर्ड और प्राइड के सिंबल पीकॉक से इंस्पायर होकर इस आर्टवर्क को डिजाइन किया गया है। ये आर्टवर्क इंडिया में Apple के तीसरे स्टोर को सेलिब्रेट करता है।'

    नया एपल हेब्बल स्टोर फीनिक्स मॉल, बेंगलुरु में लोकेटेड है। बाकी Apple स्टोर्स की तरह, नया Hebbal स्टोर भी एपल स्पेशलिस्ट, क्रिएटिव जीनियसेस और डेडिकेटेड बिजनेस टीम के साथ होगा, ताकि स्टोर में आने वाले कस्टमर्स को सर्विस दी जा सके।

    नए एपल हेब्बल स्टोर में 'Today at Apple' सेशन्स भी फीचर करेगा, जहां एक्सपर्ट्स कस्टमर्स के साथ इंटरैक्ट करेंगे जिन्होंने इन सेशन्स के लिए रजिस्टर किया है। खास बात ये है कि ये Today at Apple सेशन्स कस्टमर्स को उनके Apple डिवाइस के साथ शुरुआत करने में मदद करते हैं और आर्ट, स्टोरीटेलिंग, प्रोडक्टिविटी और कोडिंग जैसे टॉपिक्स को भी कवर करते हैं, जो Apple क्रिएटिव्स द्वारा फ्री इवेंट्स में कराए जाएंगे।

    Apple का भारत में तीसरा रिटेल स्टोर

    Apple का पहला ऑफिशियल स्टोर इंडिया में Apple BKC मुंबई था और ये अप्रैल 2023 में खुला था। ये जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में लोकेटेड है। BKC स्टोर दो-फ्लोर की बिल्डिंग है और इसमें हैंड-क्राफ्टेड टिम्बर सीलिंग है, जो इसकी खासियत है। दूसरा स्टोर Apple Saket नई दिल्ली में उसके तुरंत बाद खुला। ये सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में लोकेटेड है और BKC जैसा ही एक्सपीरियंस ऑफर करता है।

    इन रिटेल स्टोर्स में कस्टमर्स को Apple प्रोडक्ट्स का पूरा रेंज मिलता है, जिसमें iPhones, Macs, Apple Watch models और और भी बहुत कुछ शामिल है। कस्टमर्स खरीदने का डिसीजन लेने से पहले इन डिवाइसेज़ के साथ कुछ समय बिता सकते हैं। ऑफिशियल फिजिकल रिटेल स्टोर्स इन-पर्सन टेक्निकल सपोर्ट और Apple डिवाइस की सर्विस भी ऑफर करते हैं। खास बात ये है कि ऑफिशियल स्टोर्स ट्रेड-इन और सेटअप सपोर्ट भी देते हैं।

    यह भी पढ़ें: Google का नया फोल्डेबल फोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत- 1.73 लाख; ये फीचर्स हैं खास