Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple अगले महीने लॉन्च कर सकता है अफोर्डेबल AirPods और MacBook Pro 2020

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Mon, 20 Apr 2020 03:35 PM (IST)

    Apple अगले महीने अपने अफोर्डेबल वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर सकता है। साथ ही कंपनी अपने MacBook Pro के नेक्स्ट जेनरेशन को भी पेश कर सकती है। (फोटो साभार- Apple)

    Apple अगले महीने लॉन्च कर सकता है अफोर्डेबल AirPods और MacBook Pro 2020

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने पिछले ही दिनों अपने अफोर्डेबल iPhone SE 2020 को लॉन्च किया है। अब कंपनी जल्द ही अफोर्डेबल AirPods लॉन्च करने वाली है। इस अफोर्डेबल वायरलेस ईयरबड्स के साथ कंपनी अपने MacBook Pro के नेक्स्ट जेनरेशन को भी लॉन्च कर सकती है। इस बात की जानकारी Apple एनलिस्ट और टिप्सटर जॉन प्रोसर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। जॉन ने अपने ट्वीट में बताया कि नए AirPods जिन्हें मार्च 2020 में लॉन्च किया जाना था, जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसे अगले महीने MacBook Pro 2020 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple के अफोर्डेबल AirPods के बारे में पहले भी लीक्स सामने आ चुकी है। इसके अलावा कंपनी AirPods Pro वाले फीचर्स के साथ हेडफोन्स भी लॉन्च करने की तैयारी में है। पिछले दिनों Apple एनलिस्ट मिंग ची कुओ ने इस बात का खुलासा किया था कि कंपनी AirPods Pro वाले फीचर्स के साथ अपने हेडफोन्स को लॉन्च कर सकती है। इस 'ओवर द हेड' हेडफोन्स में एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। अफोर्डेबल AirPods की बात करें तो कंपनी इसे AirPods Lite के नाम से लॉन्च कर सकती है।

    पिछले साल लॉन्च हुए AirPods Pro प्रीमियम वायरलेस ईयफोन्स की बात करें तो ये कई तरह के बेहतर ऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन के आलावा ट्रांसपेरेंसी मोड, अडेप्टिव इक्वलाइजर और वेंट सिस्टम प्रेशर इक्वलाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। AirPod Pro 2019 में कस्टम एक्जीक्यूशन वाले Apple ऑडियो ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही साथ इसमें ड्यूल बीम फॉर्मिंग माइक्रोफोन्स का भी इस्तेमाल किया गया है। ये इनवार्ड फेसिंग माइक्रोफोन्स क्वियर ऑडियो आउटपुट के लिए डिजाइन किया गया है। साथ ही, AirPods Pro 2019 में फोर्स सेंसर का भी इस्तेमाल किया गया है। अगले महीने लॉन्च होने वाले अफोर्डेबल AirPods Lite में भी इनमें से कई फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।