Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब iPhone 14 लाइनअप और M2 चिपसेट आधारित लैपटॉप भी खुद रिपेयर कर पाएंगे एप्पल यूजर्स

    By Subhash GariyaEdited By: Subhash Gariya
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 11:00 AM (IST)

    Apple ने अपने सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम में विस्तार करते हुए लेटेस्ट iPhone 14 लाइनअप M2 चिपसेट पर आधारित मैकबुक को इसमें शामिल कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने सेल्फ रिपेयर प्रोसेस को पहले से आसान बना दिया है। यूजर्स को अब डिवाइस कॉन्फिगरेशन के लिए कॉल करने की जरूरत नहीं होगी। एप्पल ने इस सर्विस को साल 2022 में शुरू किया था।

    Hero Image
    Apple self-repair program now cover iphone 14 lineup and m2 macbooks. (Photo - Unsplash)

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने अपने सेल्फ सर्विस रिपेयर प्रोग्राम में विस्तार करते हुए इसमें नए प्रोडक्ट को एड किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस प्रक्रिया को पहले कहीं आसान बना दिया है। अमेरिका, यूके और अन्य दूसरे यूरोपीय देशों अब यूजर्स अपने iPhone 14 लाइनअप के साथ-साथ M2 चिप पर रन करने वाले 13-इंच मैकबुक एयर, मैकबुक प्रो 14 और 16-इंच मॉडल को खुद से रिपेयर कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि 21 जून से यूजर्स iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के लिए पार्ट्स ऑर्डर कर सकते हैं। इसके साथ ही 13 इंच M2 मैकबुक एयर और मैकबुक प्रो लैपटॉप भी शामिल हैं। इस लिस्ट में फिलहाल हाल में लॉन्च 15-इंच मैकबुक एयर के पार्ट्स अभी तक उपलब्ध नहीं हैं।

    एप्पल की सेल्फ रिपेयर सर्विस साल 2022 में लॉन्च की गई थी। शुरुआत में इस लिस्ट में iPhone 12, iPhone 13, और iPhone SE मॉडल शामिल थे। बाद में कंपनी ने राइट टू रिपेयर मूवमेंट को सपोर्ट करते हुए मैकबुक लैपटॉप भी इस लिस्ट में शामिल किए थे। इस प्रोग्राम के तहत एप्पल यूजर्स को रिपेयर के लिए पार्ट्स के साथ-साथ जरूरी गाइडन्स भी उपलब्ध करवाता है।

    एप्पल ने बनाया आईफोन सेल्फ-रिपेयरिंग को आसान

    Apple ने ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर सेल्फ-रिपेयर प्रोसेस में कुछ बदलाव किए हैं। इसमें पहला स्टेप 'सिस्टम कॉन्फिगरेशन' का था, जिसके लिए यूजर्स को सपोर्पट टीम से कॉल में बात करना आवश्यक था। यूजर्स लगातार इसे बोझिल बताते हुए इसकी आलोचना कर रहे थे। अब एप्पल ने इसमें बदलाव करते हुए नया सेल्फ सर्विस ऑप्शन पेश किया है, जहां यूजर्स अपने फोन को डायग्नोस्टिक मोड में डाल कर स्क्रीन में आने वाले निर्देशों का पालन कर सिस्टम कॉन्फिगरेशन शुरू कर सकते हैं।

    इसके साथ ही यूजर्स को अब फाइनल रिपेयर स्टेप के लिए कंपनी की सेल्फ-रिपेयर सपोर्ट टीम से कॉन्टैक्ट करने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि जरूरत पड़ने पर यूजर्स अभी भी सपोर्ट टीम से सहायता ले सकते हैं। एप्पल ने बताया कि आईफोन को रिपेयर करने के लिए सिस्टम कॉन्फिगरेशन काफी महत्वपूर्ण है। यह चरण सुनिश्चित करता है कि रियपेयर के दौरान में लेटेस्ट वर्जन फर्मवेयर सपोर्ट करने वाले पार्ट्स को यूज किया जा सके।

    यूएस, यूके और सात यूरोपीय देशों में, एप्पल यूजर्स iPhone 12 और iPhone 13 मॉडल पर ट्रूडेप्थ कैमरा और टॉप स्पीकर की मरम्मत भी कर सकते हैं। इसके साथ ही, M1-आधारित डेस्कटॉप, जैसे कि iMac Apple के सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम में शामिल हैं।