Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 15 सीरीज में है अब तक की सबसे बेहतर बैटरी लाइफ, Apple ने पेश किए डिटेल्स

    Updated: Wed, 21 Feb 2024 02:30 PM (IST)

    Apple अपने कस्टमर्स को प्रीमियम एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार अपने डिवाइस को अपग्रेड करता रहता है। हाल ही में एक नई जानकारी सामने आई है कि आईफोन 15 सीरीज में पिछली सीरीज की तुलना में लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। एपल ने इस बात की पुष्टि की है। इसके साथ ही iOS 17.4 के साथ सेटिंग्स ऐप में फोन की बैटरी हेल्थ भी देखने में सक्षम होंगे।

    Hero Image
    iPhone 15 सीरीज में है अब तक की सबसे बेहतर बैटरी लाइफ, जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने हाल ही में एक रिपोर्ट शेयर की जिसमें पता चला कि पिछले मॉडल्स की तुलना में iPhone 15 में लंबी बैटरी लाइफ स्पैन मिलता है। कंपनी ने बताया कि iPhone 15 सीरीज अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में दोगुने चार्ज साइकिल पर अपनी बैटरी क्षमता का 80 प्रतिशत बनाए रख सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने मंगलवार को बताया कि iPhone 15 मॉडल की बैटरियों को आदर्श परिस्थितियों में 1000 पूरे चार्ज साइकिल पर उनकी मूल क्षमता का 80 प्रतिशत बनाए रखने के लिए डिजाइन किया गया है। वही iPhone 14 और इससे पहले के मॉडल 500 चार्ज साइकिल पर अपनी 80 प्रतिशत चार्ज क्षमता बरकरार रखेंगे।

    कैसे चेक करें अपने फोन की बैटरी

    • अगर आपके पास iPhone 15 सीरीज का कोई स्मार्टफोन है, तो आप सेटिंग्स ऐप में जा सकते हैं और फोन की बैटरी से संबंधित सारे आंकड़े जैसे मैन्युफेक्चरिंग डेट, फस्ट यूज डेट और चार्जिंग साइकिल काउंट देख सकते हैं।
    • इसके लिए आपको जनरल > अबाउट पर टैप करना होगा। आपको बता दें कि ये आंकड़े iPhone 14 और पुराने मॉडलों पर उपलब्ध नहीं हैं।
    • अपकमिंग iOS 17.4 के साथ आप इन बैटरी डिटेल्स को सेटिंग ऐप में एक अलग लोकेशन पर पा सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- लो खत्म हुआ इंतजार! Samsung का 6000mAh बैटरी फोन Galaxy F15 5G इस दिन हो रहा लॉन्च

    बैटरी के हेल्थ की कर सकेंगे जांच

    • पिछले साल iPhone 15 सीरीज के साथ, Apple ने सेटिंग्स ऐप में नए बैटरी आंकड़े जोड़े, जो केवल लेटेस्ट iPhone मॉडल के लिए उपलब्ध हैं।
    • आपको बता दें कि iOS 17.4 अपडेट के साथ, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में बैटरी हेल्थ देखने का भी ऑप्शन मिलेगा।
    • इसके लिए आपको सेटिंग्स > बैटरी > बैटरी हेल्थ पर जाकर अपने फोन की बैटरी के स्वास्थ्य के साथ-साथ इन आंकड़ों को जांचने का विकल्प मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- अब बिना App डाउनलोड किए भी देख सकेंगे Reels, नए फीचर पर काम कर रहा Instagram

    comedy show banner