Apple ने आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया iOS 18.5 Beta Update, क्या हैं खूबियां और कैसे करें इंस्टॉल?
Apple ने आईफोन यूजर्स के लिए नया iOS 18.5 Beta Update रोल आउट कर दिया है। एपल के इस सॉफ्टवेयर अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को iOS beta प्रोग्राम ज्वॉइन करना होगा। इसका स्टेबल वर्जन मई महीने में पेश किए जाने की उम्मीद है। इस अपडेट में कंपनी का फोकस बग्स को फिक्स करने पर रहा। हालांकि कुछ नए फीचर्स भी मिले हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने कुछ दिनों पहले कुछ बग्स को फिक्स करने के लिए iPhone यूजर्स के लिए iOS 18.4.1 वर्जन को रोल आउट किया था। अब कंपनी अगले अपडेट की ओर बढ़ते हुए iOS 18.5 बीटा अपडेट को रिलीज कर दिया है। एपल के इस सॉफ्टवेयर अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को iOS beta प्रोग्राम ज्वॉइन करना होगा।
एपल के नए iOS 18 अपडेट को लेकर बताया जा रहा है कि यह मई महीने की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है। ऐसे में कंपनी के डेवलपर्स के पास इस अपडेट में मौजूद बग्स को फिक्स करने के लिए पर्याप्त समय होगा। रिपोर्ट्स की माने तो यह संभवत: iOS 18 का आखिरी अपडेट होगा। इसके बाद कंपनी जून में आयोजित होने वाले WWDC 2025 इवेंट में अगले iOS 19 से पर्दा उठा सकता है।
iOS 18.5 Beta Update में क्या है?
iOS 18.5 Beta Update में नए फीचर्स से ज्यादा फोकस यूजर्स के एक्सपीरियंस को स्मूद बनाने पर रहा है। iOS 18 में यूजर्स को स्टेबिलिटी मिले इसके लिए कई बग्स को फिक्स किया गया है। इसके साथ ही एपल ने परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट पर भी ध्यान दिया है। अगर आप इस अपडेट के साथ कुछ और AI टूल का इंतजार कर रहे हैं तो कंपनी इस साल के अंत तक iOS 19 के साथ इन्हें पेश करेगी।
इस अपडेट के साथ एपल ने नया फीचर भी पेश किया है। Apple Mail App के लुक को यूजर्स कस्टमाइज कर पाएंगे। अपडेट के बाद यूजर्स सेटिंग में जाकर कॉन्टेक्ट्स के प्रोफाइल फोटो हाइड कर पाएंगे। इसके साथ ही AppleCare और Warranty सेक्शन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।
iOS 18.5 Beta लॉग की बात करें तो इससे साफ हो जाता है कि नए एआई फीचर्स को लेकर Apple की नजरें WWDC 2025 पर हैं। कंपनी अपकमिंग iOS 19 के साथ नए फीचर्स और एआई टूल्स को पेश कर सकती है।
iOS 18.5 Beta Update: कैसे इंस्टॉल करें?
iPhone यूजर्स को इस बीटा अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए बीटा प्रोग्राम में साइन-अप करना होगा। इसके बाद यूजर्स को अपडेट के लिए नीचे बताए स्टेप फॉलो करने होंगे।
स्टेप 1. सबसे पहले सेटिंग में जाए।
स्टेप 2. इसके बाद General सेक्शन में टैप करें।
स्टेप 3. यहां आपको Software अपडेट पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. इसके बाद आपको नए वर्जन की जानकारी मिलेगी।
स्टेप 5. अपने 6 अंक के पासकोड ऑथेंटिकेट के बाद अपडेट को यूजर्स आईफोन में इंस्टॉल कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: MAMI 2025 के लिए सिलेक्ट हुए चार फिल्म मेकर्स ने बताया- कैसे iPhone 16 Pro Max ने आसान बनाई राह?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।