Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple ने पेश की ऐप स्टोर ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट, साल 2022 में App Store से हटाए 1435 चीनी ऐप्स

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 21 May 2023 08:14 AM (IST)

    Apple removed apps in 2022 एपल ने साल 2022 के लिए ऐप स्टोर ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 1435 चीनी ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया है। ये ऐप्स बिजनेस यूटीलिटी से जुड़े थे। (फोटो - unsplash)

    Hero Image
    Apple removed 1474 apps from its App Store, pic courtesy- unsplash

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आईफोन निर्माता कंपनी एपल ने साल 2022 के लिए ऐप स्टोर ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट से सामने आया है कि कंपनी ने बीते साल करीब 1474 ऐप्स को ऐप स्टोर से हटाया। इन ऐप्स में से 1435 चीनी ऐप्स थे, जबकि 14 भारतीय ऐप्स थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एपल ने क्यों हटाए ऐप स्टोर से ऐप्स?

    दरअसल आईफोन मेकर कंपनी एपल से कई देशों की सरकार ने इन ऐप्स को हटाने की अपील की थी। एपल की इस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने कंपनी ने 10 ऐप्स हटाने की अपील की थी, जबकि रूस ने 7 ऐसे ऐप्स को हटाने की मांग की थी, जो रूस के कानूनों का उल्लघंन कर रहे थे।

    इसी तरह एपल को अलग-अलग देशों से कुल 18,412 अपील मिली थीं, जिनमें ऐप स्टोर से अलग-अलग ऐप्स को हटाने की मांग रखी गई थी। एपल की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी को 709 अपील भारत सरकार की ओर से मिली थी।

    साल 2022 में ऐप्स स्टोर पर कुल कितने ऐप्स थे?

    एपल की ऐप स्टोर ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में ऐप स्टोर पर कुल 1,783,232 ऐप्स थे। कंपनी ने ऐप स्टोर पॉलिसी के तहत रिव्यू किए गए कुल 6,101,913 ऐप सबमिशन में से 1,679,694 को रिजेक्ट किया।

    कुल ऐप्स को हटाए जाने का फाइनल डेटा 186,195 रहा। बता दें, साल 2021 में एपल के ऐप स्टोर डेवलपर्स से 100 मिलियन डॉलर सेटेलमेंट के बाद साल कंपनी द्वारा पेश की गई यह पहली रिपोर्ट है।

    किन कैटेगरी से जुड़े थे हटाए गए ऐप्स?

    एपल की ऐप स्टोर ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल हटाए गए ऐप्स में से 38,883 गेम्स और 20,045 यूटिलिटी से जुड़े ऐप्स थे। इसके अलावा, 16,997 ऐप्स बिजनेस कैटेगरी के थे।

    एपल की इस रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में ऐप स्टोर पर 36,974,015 डेवलपर्स अकाउंट थे। वहीं, पॉलिसी का पालन न करने पर कंपनी ने करीब 428,487 डेवलपर्स अकाउंट को भी प्ले स्टोर से टर्मिनेट कर दिया।

    यूजर्स के लिए क्यों जरूरी था ये फैसला?

    कंपनी ने रिपोर्ट में साफ किया है कि ऐप स्टोर को यूजर्स के लिए एक विश्वसनीय और सुरक्षित प्लेटफॉर्म बनाने के लिए यह फैसला लिया गया। यूजर एपल के ऐप स्टोर से अब किसी भी ऐप को आसानी से सेफ सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं।