Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS 18.5 Update: Apple ने नए फीचर्स के साथ रिलीज किया iOS 18.5, iPhone 13 को मिली सैटेलाइट कनेक्टिविटी

    Updated: Tue, 13 May 2025 07:46 PM (IST)

    iOS 18.5 Update Apple ने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18.5 Update रिलीज कर दिया है। यह अपडेट नए फीचर्स और खामियों को दूर करने के लिए पेश किया गया है। अपडेट के साथ ऐपल ने Mail ऐप में All Mail सेक्शन को पेश किया है। iOS 18.5 के साथ ऐपल ने आईफोन 13 के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर भी रोल आउट किया है।

    Hero Image
    ऐपल ने iOS 18.5 अपडेट रिलीज किया

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18.5 अपडेट रिलीज कर दिया है। इस अपडेट के साथ Mail ऐप में ऑल मेल ऑप्शन, बेहतर पेरेंटल कंट्रोल और iPhone 13 के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी (सिर्फ कुछ देशों के लिए) जैसे फीचर रिलीज किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इस अपडेट के साथ नए प्राइड हारमोनी वालपेपर भी रिलीज किए हैं, जो डिवाइस की मूवमेंट के मुताबिक विजुअल डायनमिकली चेंज करते हैं। यहां हम आपको iOS 18.5 update के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS 18.5 Update में क्या है नया?

    iOS 18.5 अपडेट के साथ ऐपल ने Mail ऐप में All Mail सेक्शन को पेश किया है। इस फीचर का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। यह ऑप्शन अब कैटगरी सेक्शन में ट्रांजैक्शन, अपडेट और परमोशनल टैब के साथ दिख रहा है। इसकी मदद से यूजर्स एक ही टैप में सभी मेल एक साथ देख सकते हैं।

    इसके साथ ही नए अपडेट में कंपनी ने Show Contacts Photos बटन भी पेश किया है। अब यूजर्स सेंडर की प्रोफाइल फोटो को व्यू और डिसेबल कर पाएंगे। इससे पहले यह ऑप्शन सेटिंग ऐप में उपलब्ध था। इस ऑप्शन तक पहुंचना काफी कठिन था।

    Apple ने iOS 18.5 में पेरेंटल कंट्रोल को भी काफी आसान कर दिया है। iPhone अब पेरेंट्स को स्क्रीन टाइम पासकोड यूज करने पर नोटिफिकेशन शेयर करेगा। यह पेरेंट्स को बच्चों के फोन यूज को कंट्रोल करने में मदद करेगा। इसके साथ ही पेरेंट्स अनऑथराइज्ड डिवाइस सेटिंग में बदलाव पर भी नजर रख पाएंगे।

    iOS 18.5 में कंपनी ने Pride Harmony वालपेपर भी शामिल किए हैं। ये वालपेपर मल्टीपल कलर्स और स्ट्रिप डिजाइन के साथ आते हैं, जो फोन की मूवमेंट पर डायनमिक तरीके से मूव करते हैं।

    सैटेलाइट कनेक्टिविटी

    iOS 18.5 के साथ ऐपल ने आईफोन 13 के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर भी रोल आउट किया है। इस सर्विस को इमरजेंसी में SOS मैसेज भेजने के लिए यूज किया जा सकता है। Apple ने आईफोन 13 में इस सर्विस को शुरू करने के लिए कई सारे टेलीकॉम और कैरियर ऑपरेटर कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है। इस सर्विस की मदद से आईफोन 13 यूजर्स बिना सैल्युलर नेटवर्क और वाई-फाई कनेक्टिविटी के एसओओस सिग्नल भेज सकते हैं। यह सर्विस अमेरिका, यूरोप और कुछ चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध रहेगी।

    इसके साथ ही ऐपल ने Call History, CoreBluetooth, CoreAudio, FaceTime, iCloud Document Sharing, और दूसरे सिक्योरिटी फीचर्स में भी बदलाव किए हैं।

    iOS 18.5 अपडेट एपल के मौजूदा ऑपरेटिंग सिस्टम को मिलने वाला मेजर अपडेट है। संभवत: यह iOS 18 को मिलने वाला आखिरी अपडेट हो। इस अपडेट के साथ-साथ कंपनी iOS 19 पर भी फोकस कर रही है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम की पहली झलक जून में आयोजित होने वाले WWDC 2025 में दिख सकती है।

    यह भी पढ़ें: iQOO Neo 10 भारत में 26 मई को होगा लॉन्च, 35 हजार से कम होगी कीमत; मिलेंगे ये फीचर्स